देहरादून: देव भूमि ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूट के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग द्वारा छात्रों ने डी.एन.ए. लैब का भ्रमण किया। अपने इस भ्रमण में माइक्रोबॉयलॉजी की बारिकीयों को जाना। इस भ्रमण का उददेश्य आणविक जैव विज्ञान एवं जैविक रसायन मे उपयोग होने वाली नवीन प्रौद्योगिकी उसमे उपयोग होने वाले उपकरणों को लेकर छात्रों को जागरुक करना था। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा बड़ोनी के नेतृत्व में छात्रों ने झाजरा स्थित डी.एन.ए. लैब का भ्रमण किया।
लैब के हेड वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरोतम शर्मा ने छात्रों से प्रयोगशाला अनुसंधान एवं विकास के प्रबंधन और संचालन की प्रणाली से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी । छात्रों ने कई जैव विश्लेषणात्मक उपकरणों जैसे कि बायोकेमिकल एनालाइज़र, पीसीआर कूलिंग और नॉन कूलिंग सेंट्रीफ्यूज आदि के काम के साथ-साथ क्लिनिकल पैथोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल की।
डॉ. प्रेरणा बड़ोनी ने बताया कि यह विजिट बेहद फायदेमंद साबित हुई क्योंकि इसने छात्रों को अपने विषय को लेकर विस्तृत जानकारी मिली। उन्होने बताया कि छात्रों ने विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम जैव विश्लेषणात्मक तकनीकों के सभी पहलुओं की जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा बडोनी के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण पर डॉ भव्या त्रिवेदी, सुश्री पद्मा चोरोल और सुश्री सुरभी प्रधान आदि शामिल हुए।
Recent Comments