Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowछात्रों ने किया वार मेमोरियल का शैक्षिक भ्रमण

छात्रों ने किया वार मेमोरियल का शैक्षिक भ्रमण

हरिद्वार 24 मार्च ( कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के कला वर्ग के छात्रों ने गुरूवार को खालंगा वार मेमोरियल देहरादून एवं कालसी शिलालेख का भ्रमण किया। बीए प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया। वाॅर मेमोरियल में ब्रिटिश गोरखा युद्ध के बारे में जाना एवं कालसी शिलालेख पर अशोक द्वारा लिखे गये सन्देश पढे। छात्रों को इस शैक्षिक भ्रमण से इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी मिली । इस अवसर पर अनु सिहं, सुनीति त्यागी गौरव भूषण हटवाल शिक्षक एवं अदिती सैनी शुभम, विका आकाश दीक्षंात मो0 आलम वंशिका आदि छात्र छात्रांए उपस्थित थे।

एसोसिएशन आफ एलायंस क्लब इटरनेशनल का वार्षिक सम्मेलन 26 से

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) एसोसिएशन आफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल का वार्षिक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन 26 से 28 मार्च को हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत फ्रांस मलेशिया भूटान बंगलादेश चीन नेपाल अमेरिका तथा अन्य युरोपियन देशो के सदस्य प्रतिभाग करेगें। आयोजन को लेकर तैयारिया पूर्ण की जा चुकी है आयोजन के बारे जानकारी संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार दादू ने दी उन्होने बताया कि संस्था द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किये जाते है। बैठक में देश दुनिया से लगभग चार सौ सदस्यो के शामिल होने की संभावना है। क्लब के अन्तराष्ट्रीय सचिव राजकुमार चैहान एडवोकेट डिसट्रीक गर्वनर मनोज गोयल सहित विभिन्न सदस्यो की टीम आयोजन को सफल बनाने की तैयारियो में लगी है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो ने दी मुख्यमंत्री को बधाई

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री एवं पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों का संज्ञान जरूर लेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि दिनाँक 26 मार्चको प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष जिला मंत्री की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में बुलाई गई है जिसमे सभी से अपनी मांगों के निस्तारण हेतु जिसमे पोष्टिक आहार भत्ता जो वर्तमान में नर्सेस संवर्ग को मिल रहा हैए एक माह का मानदेय पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को द्वितीय शनिवार रविवार के बदले दिया जा रहा है जबकि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारी होलीए दिवालीए राष्ट्रीय अवकाशों में भी ड्यूटी पर रहते हैं इसलिये एक माह का मानदेय स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दिया जाए।

अखिल भारतीय वैश्य महासभा ने जताया भाजपा हाई कमान का आभार

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) अखिल भारतीय वैश्य महासभा मुख्यालय हरिद्वार की एक वर्चुअल मीटिंग अखिल भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुये ऋषिकेश से निर्वाचित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल को धामी सरकार में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी किए जाने की मांग कीद्य उन्होने कहा की विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक संचालन कर अपनी प्रतिभा को प्रदशित किया हैए उनके अनुभवों का लाभ धामी सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर लाभ लेना चाहिए जिससे कि प्रदेश में विकास की गति को नया आयाम मिलने का मार्ग प्रशस्त होद्य बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा प्रेम चन्द्र अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया द्य
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विमल गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री शांति स्वरूप गुप्ता विजय अग्रवाल आर के गर्ग सुरेश चंद गुप्ता रविकांत गुप्ताए सतीश अग्रवाल अरविंद मंगल प्रवीण अग्रवाल नीरज मित्तल सुबोध गुप्ता लतिका आर्य ने भी विचार व्यक्त किए।

जल है तो कल है डा संदीप शर्मा

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) जल हमारे जीवन का आधार स्तम्भ है। अगर हमें अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनहरा बनाना है तो जल संरक्षण अपनाना पड़ेगा और लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ानी पड़ेगी क्योंकि जल है तो कल है। उक्त विचार निदेशकए उच्च शिक्षाए उत्तराखण्ड डाॅण् संदीप शर्मा ने एस एमण्जे एन पीण्जी कालेज में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केन्द्रए देहरादून तथा एस एम जे एन कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों व छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। डा शर्मा ने महानगरों में फैले प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून में रिस्पना नदी को पुनः जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अन्य सूखती नदियाे के संरक्षण की भी आवश्यकता है।
डा शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों के में आयी कमी गहन चिन्ता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य की पीढ़ी को शुद्व जल मिल सके।
पर्यावरणविद डा विपिन यादव ने कहा कि आप केवल पर्यावरण को दूषित करना बंद करें वह स्वयं स्वच्छ हो जायेगा। उत्तराखण्ड जल संस्थान की रुचि गौदियाल ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये जल.जीवन मिशन की बारे में जानकारी दी चिन्मय काॅलेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने टिहरी झील के घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त की।
काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों विशेष रुप से डा संदीप शर्माए निदेशक उच्च शिक्षा का स्वागत करते हुए कहा कि पानी की हर एक बूंद में हमारा अस्तित्व है। पृथ्वी के सभी छोटेए बड़े जीवों और पेड़ पौधों को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता है। फसलाे के उत्पादन व बिजली उत्पन्न करने की क्रिया में भी पानी मुख्य घटक है। इसलिए पानी को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। डाॅण् बत्रा ने कहा कि जल की कमी का सीधा असर कुदरत के सन्तुलन पर पड़ता हैए बिगड़ा हुआ कुदरत का सन्तुलन पृथ्वी के प्रत्येक जीव को संकट की ओर ले जाता है। ।
इस अवसर पर डा संदीप शर्माए निदेशक उच्च शिक्षा व प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा डा सरस्वती पाठक डा जेण्सीण् आर्य व डा दीपा अग्रवाल केा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समाज सेवी रवीश भटीजा को उनके मिशन सेव वाटर के लिए विशेष पुरस्कार मेहताब आलम को भी सम्मानित किया गया। छात्र.छात्राओं को उनके द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट हेतु पुस्कृत किया गया जिसमें विशाल व गौरव ने प्रथम आयुष ने द्वितीय व उपासना आईना व ज्योति ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। अर्शिका मयंक अर्चनाए माधुरीए कलावतीए अंजली व हर्षित ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा जगदीश चन्द्र आर्य डा नलिनी जैन डाण् सुषमा नयाल डा लता शर्मा डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा रेनू सिंह वैभव बत्रा साहित कालेज के अनेक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅण् संजय कुमार माहेश्वरी व डा प्रज्ञा जोशी ने संयुक्त रुप से किया गया। आयोजक सचिव डा विजय शर्मा तथा डा प्रज्ञा जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने दिये एमएनए को निर्देश

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने नगर का भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही होने के चलते रोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था के लिए कार्यरत्त कम्पनीयो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुचारू नही होने के चलते नगर में आने वाले यात्रियो पर तथा स्थानीय जनता पर प्रतिकुल असर पडा है ऐसे में जिम्मेदार कम्पनीयो की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाये साथ ही नगर में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन किट नाशक दवाईयो का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जाये।

वैश्य बन्धु समाज का वार्षिकोत्सव 26 को

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महाराज अग्रसेन वार्षिकोत्व व पारिवारिक मिलन समारोह 26 मार्च को गीत गोविंद बेंकट हाल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डा विशाल गर्ग के मध्य हरिद्वार कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को वार्षिकोत्व को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी गयी। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि वार्षिकोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हास्य कवि दीपक गुप्ता द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों के लिए कला सामान्य ज्ञान चम्मच दौड म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के हितों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। संगठित होकर ही संगठन की कार्यप्रणाली को सुधारा जा सकता है। मिलजुल कर किए गए प्रयास अवश्य ही सफल होते हैं। इस अवसर पर कमल अग्रवाल आदित्य बंसल डाण्सुधीर अग्रवाल वरूण अग्रवाल विवेक गर्ग विक्रम सिंह नाचीज आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments