उत्तरकाशी, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने व पारिस्थितिकी तंत्र की पुर्नबहाली के उद्देश्यों को लेकर मंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा हरुनता बुग्याल के चारों तरफ फैले जंगल में वहां रह रहे लोगों के साथ मिलकर बीज बम अभियान चला रहा है । इस दौरान टीम ने पशु पालकों को बीज बम बनाने व बीज बम से किस प्रकार फ़सलों व मानव को बचाया जा सकता है के बारे में बताया।
मंगल यूथ फाउंडेशन के वीरेन्द्र राणा ने बताया की खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण व कम लागत के इस अभियान से लोगों को स्व: स्फूर्त जुड़ना चाहिये। टीम के द्वारा पशु पालकों के साथ राजमा, कद्दू, मक्का के बीज बम बनाये गये। कार्यक्रम में बिरेन्द्र राणा, जसवंत रावत, हिम्मत रावत, अमित राणा, अमित महर, शिवम महर आदि मौजूद रहे। कोरोना काल कू बीच 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाये जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह की तैयारी को लेकर फाउंडेशन के द्वारा गांव गांव में पदयात्रा की जा रही है।
Recent Comments