Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandसांदर के ग्रामीणों का लोनिवि कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

सांदर के ग्रामीणों का लोनिवि कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग- जिला मुख्यालय के नजदीकी सांदर गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क बनाने के दौरान क्षतिग्रस्त किए सम्पर्क मार्ग, गौशाला और पुश्तों का निर्माण न करने से लोनिवि दफ्तर में तालाबंदी की। आक्रोशित ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लोनिवि कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही मांग पूरी न होने पर दोबारा तालाबंदी की चेतावनी दी। बाद में अधिकारियों के मौके पर जाकर निरीक्षण कर कार्यवाही का भरोसा देने के बाद ग्रामीण शांत हुये।
शुक्रवार को सांदर गांव के प्रधान भूपेंद्र जगवाण ने नेतृत्व में ग्रामीणों ने जागतोली स्थित लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि दफ्तर में ताले जड़ दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2020-21 में सांदर गांव में सड़क निर्माण किया गया जिससे ग्रामीणों के कई सम्पर्क मार्ग, पुश्ते, खेत, दीवार और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गए। कई बार कहने के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई जिस कारण मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। साथ ही कहा कि तहसील से सांदर गांव के लिए सड़क काटी गई किंतु शुरूआत से ही सड़क काफी तंग है। यहां आवाजाही में जान जोखिम डालकर आवाजाही करनी पड़ती है। जबकि गांव में सड़क काफी चौड़ी है। सड़क का न तो आज तक चौड़ीकरण किया और न ही डामरीकरण जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क कटिंग से गांव में ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त गौशालाएं, पुश्ते, खेत, दीवार के निर्माण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्राम प्रधान भूपेंद्र जगवाण ने कहा कि इस बावत कई बार विभाग के साथ ही प्रशासन एवं सीएम पोर्टल तक शिकायतें कर चुके हैं किंतु कोई सुनने वाला नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। जबकि पूर्व में विधायक द्वारा भी विभाग को वर्ष 2023 में सड़क के द्वितीय स्टेज के डामरीकरण के साथ ही गांव में क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों के लिए लिए होने वाले काम के लिए आंगणन बनाने के निर्देश दिए गए थे किंतु इस पर भी विभाग ने कुछ कार्यवाही नहीं की।
ग्रामीणों ने विरोध कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वे विभाग में दोबारा तालाबंदी कर प्रदर्शन करेंगे। वहीं ग्रामीणों के विरोध पर लोनिवि द्वारा दो जेसीबी गांव में भेज दी गई है। जबकि कार्यवाही का भरोसा दिया है। लोनिवि के ईई इन्द्रजीत बोस ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को हल किया जाएगा। इसके लिए बजट की मांग की गई है बजट मिलते ही सभी कार्य पूर कर दिए जाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान भूपेंद्र जगवाण, धाम सिंह जगवाण, हरीश जगवाण, जितेंद्र बिष्ट, नितेंद्र बिष्ट, सूरवीर बिष्ट, राजमोहन बिष्ट, उमेद सिंह जगवाण, शिवराज सिंह जगवाण, भगवान दर्शन जगवाण, सुरेंद्र जगवाण, चरण सिंह, मनमोहन सिंह, उमेश जगवाण, सुनील सिंह जगवाण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments