मसूरी। मसूरी में पर्यटकों को कोविड जांच रिपोर्ट स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के साथ ही होटल में बुकिंग होने पर ही मसूरी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिन लोंगों के पास तीनों रिपोर्ट नही है उन्हें कुठाल गेट से ही लौटाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार और रविवार को मसूरी में दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है साथ ही पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है और उनसे सभी जरूती कागजातों के बाद ही उन्हें मसूरी जाने दिया जा रहा है। कोठालगेट पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है और सघन जांच के बाद ही वाहनों को मसूरी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने दिया जा रहा है जिनके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण व होटल में बुकिंग का प्रमाण है जिनके पास तीनों रिपोर्ट नहीं है उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।
सीओ मसूरी। नरेंद्र पंत ने बताया कि शनिवार और रविवार को अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है साथ ही सभी आने वाले पर्यटकों से पूरे प्रमाण पत्र के बाद ही मसूरी भेजा जा रहा है और पर्यटक स्थलों पर भी भीड़ कम करने को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पानी वाले पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर मनाही है साथ ही प्रेरकों को पर्यटक स्थलों पर जाने की अनुमति दी गई है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर भी लगातार चालन की प्रक्रिया की जा रही है लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ ही लाउड स्पीकर से लोगों को कोरोना से बचाव के साथ ही नियमों के पालन को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।
दिल्ली से आए पर्यटक साहिल बताते हैं कि उनके पास होटल की बुकिंग के संबंध में जानकारी नहीं थी जिसे वे पूरा करने के पश्चात ही मसूरी की ओर रवाना होंगे उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अच्छी पहल है इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी वहीं दिल्ली से ही आई पर्यटक चिंटू बताती है कि उनके पास सभी जरूरी कागजात मौजूद है और वह अपने परिवार के साथ मसूरी जा रही हैं। मसूरी जाने को लेकर उन्हें खासा उत्साह है लेकिन पुलिस व प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।
Recent Comments