Monday, January 13, 2025
HomeNationalहनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा पर हुआ पथराव, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग...

हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा पर हुआ पथराव, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल

नई दिल्ली, हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच हंगामा हो गया। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि शोभा यात्रा में ही दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर पथराव किया गया।

इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments