Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनहीं होगी कोरोना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, सख्ती अब भी बरकरार, मास्क पहनना अभी...

नहीं होगी कोरोना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, सख्ती अब भी बरकरार, मास्क पहनना अभी भी जरूरी

देहरादून, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण हेतु कोविड-19 रजिस्ट्रेशन के संबंध में आज मुख्य सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आदेश जारी करते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।
आज जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में राज्य में कोविड की न्यूनतम स्थिति एवं चारधाम मंदिरों के कपाट बंद होने की दृष्टिगत पूर्व में राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन के संबंध में जारी आदेश संख्या 638/usdma/792/(2020) दिनांक 18 अक्टूबर 20 को आदेश जारी करते हुए दिनांक 20 नवंबर सेरजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाता है।
जारी निर्देश में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सभी विभागों को करना होगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों कार्य स्थलों एवं सार्वजनिक परिवहन यात्रा करने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि सार्वजनिक स्थानों पर समाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा वही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा इसके लिए निर्धारित जुर्माने के साथ दंड का प्रावधान है आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा,तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित किया गया है ।

 

सखियां क्लब ने की मास्टरशेफ प्रतियोगिता आयोजित, केक बनाने में आशी व मंजू जैन को मिला प्रथम स्थान

देहरादून, सखियां क्लब ने होटल सिटी स्टार में अपने सदस्यों के लिए मास्टरशेफ कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष सीमा जैन, सचिव संगीता जैन, कोषाध्यक्ष निमिषा जैन सहित अन्य सदस्यों के स्वागत से हुई। मास्टरशेफ प्रतियोगिता के जजस के रूप में वनदाना गुप्ता, रोमिता जैन और आंचल जैन उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत लाइव सैंडविच मेकिंग प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसमें कुल 6 टीमों, और हर टीम में मौजूद 6 सदस्यों ने मिलकर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। आंखों पर पट्टी बांधकर खाना चखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर व्यंजनों को चख कर उनकी सामग्री के बारे में बताया।

इस प्रतियोगिता में ललिता अग्रवाल, ऋचा ढींगरा, बीना विंडलास, करिश्मा जैन, शिखा जैन और मंगला विजेता रहीं वहीँ दूसरा स्थान उमा विक्रम, कनिका अग्रवाल, आशी जैन, मीरा मित्तल, अंजना वाही, मंजू गर्ग, ममता भाटिया, रेणु जैन, नम्रता, मोनिका जैन, मोहिनी मेहता, रचना और तनीषा जैन ने हासिल किया। केक बनाने की प्रतियोगिता में आशी जैन व मंजू जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मास्टरशेफ कुकिंग प्रतियोगिता का संचालन अनु जैन, शिवानी जैन, रश्मि जैन और आंचल जैन द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments