Sunday, March 16, 2025
HomeStatesUttarakhandसेना की वर्दी पहने फर्जी प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी को एसटीएफ ने किया...

सेना की वर्दी पहने फर्जी प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून, सेना की वर्दी पहने एक फर्जी प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी को आज पकड़ लिया गया, इसके साथ उत्तराखंड़ एसटीएफ ने बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। खुद को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी बताने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना में था। साल 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर इसे सेना द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने आईएमए के पास पासिंग आउट परेड के समय जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम- अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश को संदिग्ध अवस्था में देखा। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए गोपनीय स्थान पर ले जाया गया। आरोपी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की फर्जी वर्दी पहने हुए था।
गठबंधन टूटा: महान दल के अध्यक्ष केशव बोले- हमने कभी भी सपा से फॉर्च्यूनर नहीं मांगी, उन्होंने खुद भेजी थी
समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य से सपा ने गाड़ी वापस ले ली है। केशव देव मौर्य का कहना है कि उन्होंने कभी समाजवादी पार्टी से कोई सुविधा नहीं मांगी थी। दीपावली के अवसर पर यह गाड़ी भेजी गई थी।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पूर्व में सेना में था। साल 2017 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उसने अपने घर और आसपास रहने वालों को बताया था कि वो आईएमए में ऑफिसर की ट्रेनिंग कर रहा है। संदिग्ध के विरुद्ध थाने में विधिक कार्यवाही और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वालों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट, कांस्टेबल ब्रिजेंद्र और कांस्टेबल महेंद्र नेगी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments