Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की व्हीलचेयर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की व्हीलचेयर

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) प्रदेश के  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उच्च शिक्षा उच्च शिक्षा सहकारिता  प्रोटोकाल आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा दान स्वरूप मेला अस्पताल हरिद्वार को एक कक्ष निर्माणार्थ सहायता एवं व्हीलचेयर वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग षामिल हुए।

इस अवसर पर डाधन सिंह रावत ने कहा कि कोविड.19 के दौरान विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये अपनी क्षमता के अनुसार पूरा सहयोग दियाए जो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने जो उत्कृष्ट कार्य किया हैए उसके लिये स्वास्थ्य विभाग के 20 हजार कार्मिकों को हम सम्मानित कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि दान स्वरूप जो भी सामग्री स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो रही हैए उसे सही जगह पर लगाना तथा उसका उचित रखरखाव करना भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है।
वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि हमने लगभग एक महीने में 31 लाख वैक्सीन लगाई है तथा अब हमारा लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है।

डा धन सिंह रावत ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को   व्हील  चेयर का वितरण भी किया।
स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरीटेबिल ट्रस्ट मुम्बई हरे कृष्णा बंग्लो चेम्बर मुम्बई के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्टए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जहां भी कक्ष बनाने के लिये बताया जायेगाए वहां कक्ष का निर्माण करवा देंगे तथा इसके अतिरिक्त ह्वील चेयर के वितरण के कार्य की शुरूआत आज की गयी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस0के0 झा मुख्य चिकित्साधीक्षक डा राजेश गुप्ताए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारीए मनोज जखमोला राजेश लखेड़ा  पार्षद विनीत जौली सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments