विकासनगर, कृषि एवं कृषक कल्याण तथा रेशम विकास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजकीय रेशम फार्म अम्बाडी (विकासनगर) का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रेशम विभाग के निदेशक आनंद कुमार यादव द्वारा रेशम विकास से सम्बन्धित जानकारी मंत्री जी को दी गयी। मंत्री जोशी द्वारा रेशम केन्द्र पर स्थित मणिपुरी बांज की नर्सरी एवं वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया एवं मणिपुरी बांज पौध का वृक्षारोपण किया गया। मंत्री द्वारा रेशम केन्द्र पर संचालित ओक टसर बीजागार का निरीक्षण किया गया एवं ओक टसर रेशम के कीट बीज उत्पादन प्रक्रिया की सघन जानकारी ली गयी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव रेषम फेडरेशन (यू0सी0आर0एफ0) के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिहं द्वारा उत्पादन एवं विपणन से सम्बन्धित फेडरेशन के क्रियाकलापो से मंत्री को अवगत कराया गया।
मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत रेशम कृषकां के हितों के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आदित्य चौहान, नीरू देवी, अरूण मित्तल, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार एव आरसी किमोठी आदि उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर न सिर्फ हमारी आस्था के केन्द्र हैं बल्कि हमें सामाजिक तौर पर एकजुट भी रखते हैं : गणेश जोशी
देहरादून, कृषि मंत्री, गणेश जोशी ने आज देहरादून के आर्यनगर वार्ड स्थित श्री बिल्स-पिपलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रामायण पाठ में पहुंच कर भगवान पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए तथा श्री रामचरित मानस कथा का श्रृवण कर आर्शिवाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री के समक्ष मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों हेतु सहयोग प्रदान किए जाने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मंदिरों में देवताओं का वास होता है। सुबह – शाम लोग यहां पूजा करने आते हैं। इसके अलावा आस-पास के बड़े-बुजुर्ग मंदिर परिसर में शाम के वक्त आपसी मेल-मिलाप और एक दूसरे का हाल-चाल लेने आते हैं। मंदिर परिसर न सिर्फ हमारी आस्था के प्रतीक हैं बल्कि हमें सामाजिक रूप से एकजुट रखने के माध्यम भी हैं।उन्होंने घोषणा की कि पिपलेश्वर महादेव मंदिर में मुख्य द्वार का सौन्दर्यीकरण, मंदिर प्रांगण में टिन शेड का निर्माण तथा मंदिर प्रांगण में टाइल्स के कार्य को जल्द की प्रारम्भ करवाया जाएगा।
इस अवसर पर सत्य नारायण सक्सेना, करूण दत्ता, शंकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, कैलाश पंत, निरंजन डोभाल, सुरेन्द्र पंत, अवधेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
सीमांत क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की सकारात्मक पहल
मुनस्यारी, सीमांत क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तुलसी, हल्दी,अदरक, कीवी, तेजपत्ता, सेब के साथ जडी़ बूटियों की खेती की जाएगी। इसके लिए महिलाओं को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद ग्राम स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया। उन्होंने कहा कि हर गांव को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। हम सब मिलकर इस क्षेत्र को हिमाचल जैसा उत्पादक बनाकर हर हाथ में रोजगार उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए समय समय पर इस तरह की कार्यशाला के आयोजन का क्रम जारी रहेगा।
बालिका इंटर कॉलेज नमजला की प्रधानाचार्या सुश्री नीमा आर्या ने महिला स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता हर नागरिक को निभानी चाहिए।
जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के पिथौरागढ़ यूनिट के मास्टर ट्रेनर एनडी जोशी ने कहा कि यहां की जलवायु जड़ी बूटी की खेती के लिए अनुकूल है। श्याम तुलसी, तेजपत्ता, बड़ी इलायची, कैमोमाइल, रीठा,रोजमैरी, तिमूर, गिलोई की खेती करने की विधि तथा संस्थान द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि
सर्वेश पाल, सहायक विकास अधिकारी कृषि अमित ने कृषि विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि धापा तथा इमला में कीवी की खेती का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। नमसा के अंतर्गत दुधारू गाय भी दिया जा रहा है। आटा चक्की के अलावा मुर्गीबाड़ा, दस प्रतिशत अनुदान पर बीज भी दिया जा रहा है। आधुनिक तकनीकी के कृषि यंत्र को भी अनुदान के साथ देने की बात कही।
सहायक विकास अधिकारी उद्यान कमल पंत ने उद्यान विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि इस बार एक साल के भीतर फल देने वाले सेब के पेड़ लगाने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि मुनस्यारी के हरकोट गांव में ब्रोकली का उत्पादन हो रहा है। पंत ने उद्यान विभाग द्वारा दी जाने वाली तकनीकी जानकारी तथा राज सहायता के बारे में बताया। कहा कि उद्यान को किसान साल भर की आजीविका का आधार बना सकता है।
इस मौके पर बालिका इंटर कॉलेज नमजला की शिक्षिका हिमांशी मेहता, गीता आर्या, लिपिक नरेंद्र सिंह नित्वाल, भोजनमाता लीला देवी मेहरा,जड़ी बूटी शोध संस्थान के सर्वेक्षक सहायक देवकीनंदन गुरुरानी, उद्यान विभाग के एलआरपी जगदीश नित्वाल, विकास खंड के एनआरएलएम की शकुंतला रावत आदि मौजूद रहे।
Recent Comments