Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandडीएम ने लिया चार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

डीएम ने लिया चार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

ऋषिकेश। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में फोटोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र, यात्री हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने ज्यादातर तीर्थयात्रियों के बगैर मास्क के होने पर नाराजगी जतायी। डीएम ने अधीनस्थों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने और मास्क नहीं पहनने पर चालान कर 500 रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। बुधवार दोपहर जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचे और चारधाम यात्रा से जुड़ी तैयारियों को देखा। उन्होंने यात्री सुविधा केंद्र, फोटोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर पंजीकरण संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने पंजीकरण कराने के लिए कतार में खड़े तीर्थयात्रियों से सुविधाओं के बाबत फीडबैक भी लिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ने और मास्क की अनदेखी करने पर नाराजगी जतायी। मौके पर मौजूद एसडीएम अपूर्वा पांडेय को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में तीर्थयात्रियों से कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करवाने और मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना करने के निर्देश दिए। मौके पर यात्रा प्रशासन संगठन के व्यैक्तिक सचिव एके श्रीवास्तव, पंजीकरण प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमअनंत आदि मौजूद रहे।
ट्रिप कार्ड की शिकायत दर्ज करायी
ऋषिकेश। परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन जारी होने वाले ट्रिप कार्ड के लिए यात्रियों का पंजीकरण नहीं होने की आ रही दिक्कतों से परिवहन व्यवसायियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। यातायात पर्यटन सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन रमोला, बलवीर रौतेला, आशुतोष तिवारी ने फोटोमैट्रिक पंजीकरण को अनिवार्य करने और ट्रिप कार्ड की बाध्यता खत्म करने की मांग की। डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments