Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowकोरोना का राज्य फिर विस्फोट : आज मिले 8390 कोरोना संक्रमित, 118...

कोरोना का राज्य फिर विस्फोट : आज मिले 8390 कोरोना संक्रमित, 118 की हुई मौत, दून में मिले 3430 संक्रमित

हरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हड़क़प मचा हुआ है, संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, राज्य आज फिर 8390 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के लिये चिन्ताजनक हैं|
बीते 24 घंटे में आज 118 लोगों की मौत हुई है जबकि 4771 लोग आज ठीक होकर घर गए।
राज्य अबतक उत्तराखंड में 3548 लोगों की मौत हो चुकी है,
राज्य में 71174 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

देहरादून 3430 ,हरिद्वार 812 ,नैनीताल 636,पौड़ी 203,टिहरी 424,उधम सिंह नगर में 1159 मामले आये जबकि चमोली 175,अल्मोडा 247 ,चंपावत 322, बागेश्वर में 237 ,पिथौरागढ़ 208,उत्तरकाशी 266  मे , रुद्रप्रयाग271 केस आये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments