Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowअरुणाचल जडी बूटियो का प्रदेश: आचार्य बालकृष्ण

अरुणाचल जडी बूटियो का प्रदेश: आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार 19 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा)

अरुणाचल उप-मुख्यमंत्री चाउना मेन ने पतंजलि योगपीठ पहुच आचार्य बालकृश्ण से भेट की  आचार्य बालकृश्ण ने षाल पहनाकर उनका स्वागत किया । उप-मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के विविध प्रकल्पों का भ्रमण कर भावी योजनाओं की जानकारी ली। चाउना मेन ने पतंजलि द्वारा जनसेवार्थ संचालित शिक्षण संस्थान पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि विश्वविद्यालय, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम् आदि की सराहना की। उन्होंने आचार्य   बालकृश्ण से अरुणाचल में पतंजलि की सेवाओं को विस्तार देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर आचार्य   बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद को प्रामाणिक औषधि का दर्जा दिलाना पतंजलि के मुख्य उद्देश्य में शामिल है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश जड़ी-बूटियों का प्रदेश है। वहाँ आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की अपार संभावनाएँ हैं। पतंजलि अरुणाचल प्रदेश के लोगों तक अपनी सेवाएँ पहुँचा रहा है। भविष्य में इन सेवाओं को और विस्तार देने की योजना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments