Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : राज्य में कमजोर हुआ कोरोना संक्रमण, आज मिले 388 नए...

उत्तराखंड : राज्य में कमजोर हुआ कोरोना संक्रमण, आज मिले 388 नए मरीज, 15 की हुई मौत, 3242 हुये ठीक

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कमजोर पड़ रहॎ है,राज्य में कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत है। आज राज्य में 388 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 3242 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 335866 हो गया है।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 94 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में वर्तमान में 6641 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 6878 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 15364 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही

देहरादून में 94, अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 15, चमोली में 28, चम्पावत में 14, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 07, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 10 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments