Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowहाईकोर्ट के आदेश के बाद स्टाफ नर्सों की भर्ती परीक्षा स्थगित

हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्टाफ नर्सों की भर्ती परीक्षा स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्टाफ नर्सों की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। अब नए सिरे से परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। सरकार ने चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्सों के 2621 पदों पर भर्ती के लिए प्राविधिक परिषद को जिम्मेदारी सौंपी थी।

दून व हल्द्वानी के 27 केंद्रों में 18 अप्रैल को यह परीक्षा होने वाली थी, जिसमें लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बीच 11 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में एक जनवरी, 20 से उम्र की गणना पर आपत्ति करते हुए रिट दायर की थी। हाईकोर्ट ने परिषद को 1जुलाई, 20 से उम्र की गणना करते हुए नए सिरे से परीक्षा तिथि घोषित करने के आदेश दिए थे।

परिषद के संयुक्त सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब संशोधित तिथि के लिए एक-दो दिन के भीतर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। स्टाफ नर्स भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है। कोविड की वजह से सरकार ने अधिकतम उम्र में छह माह की छूट भी दी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments