Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowबड़ा हादसा : ओवर लोडेड वाहन खाई में गिरा, दो महिला समेत...

बड़ा हादसा : ओवर लोडेड वाहन खाई में गिरा, दो महिला समेत कई लोगों की मौत

गोपेश्‍वर (चमोली), जनपद के गोपेश्वर से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है, जहां ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। दो मह‍िलाओं समेत 12 की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हो गए। दो ने कूदकर जान बचाई। नौ सीटर टाटा सूमो में कुल 17 लोग सवार थे। ज‍िसमें पांच छत पर बैठे थे।
ज‍िस स्‍थल पर वाहन अन‍ियंत्र‍ित होकर खाई में समाया वहां सड़क खस्‍ताहाल थी। पर‍िवहन व‍िभाग ने इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुम‍त‍ि नहीं दी है। इसका कुछ ह‍िस्‍सा न‍िर्माणाधी है। यह वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त होने से पहले चेक पोस्‍ट से होकर गुजरा लेक‍िन कहीं पर भी उसे नहीं रोका गया। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए हादसे को दो दो लाख रुपये मृतकों आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश द‍िए हैं।

दुर्घटनास्‍थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्‍सा कच्‍चा और पथरीला था। वहीं सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच गई है।वहीं, एआरटीओ के मुताब‍िक वाहन के कागज सही पाए गए। रोड़ पास नही है। चमोली जनपद के जोशीमठ ब्‍लाक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर आज एक टाटा सूमो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में 10 से 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments