Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandबेटी के मेंहदी कार्यक्रम में नाचने के दौरान पिता को दिल का...

बेटी के मेंहदी कार्यक्रम में नाचने के दौरान पिता को दिल का दौरा पड़ा, हुई मौत

अल्मोड़ा, बेटी के विवाह से ठीक एक दिन पहले मेहंदी कार्यक्रम में ​रिश्तेदारों के साथ नाच रहे दुल्हन के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। मामला धारानौना क्षेत्र का है। दुल्हन के पिता की मौत की मौत के बाद घर में विवाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। हालांकि बाद में जैसे तैसे नियत तिथि पर विवाह संपन्न कराया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार धारानौला क्षेत्र निवासीचन्द्र शेखर लोहनी की बेटी की रविवार को शादी थी। विवाह के लिए हल्द्वानी का एक वैक्विट हॉल बुक कराया गया था। शनिवार को धारानौला में ही दुल्हन के घर पर मेंहदी कार्यक्रम रखा गया था।
शाम के समय मेंहदी की रस्म निभाई जा रही थी। लोहनी बेटी के विवाह की खुशी में रिश्तेदारों के साथ नाच गा रहे थे कि अचानक उनको दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

चूंकि पिता की मृत्यु विवाह से एक दिन पहले हुई थी इसलिए विवाह को टाला नहीं जा सकता था। इसलिए रविवार को दुल्हन के मामा व अन्य कुछ लोग हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।

यहां तय कार्यक्रमानुसार गमगीन माहौल में युवती का विवाह संस्कार हुआ। मामा ने भान्जी का कन्यादान किया। उधर कल ही धारानौला में लोहनी का अंतिम संस्कार किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments