Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वी राष्ट्रीय खेलकूद फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता...

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वी राष्ट्रीय खेलकूद फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून संभाग के नाम

52 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून संभाग ने जीता
केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में खेले गए फाइनल मुकाबले में देहरादून ने मुम्बई को 2 – 1 से हराकर17 वर्षिय बालिका खिताब अपने नाम किया ! वहीं दूसरी ओर आई एम ए में आयोजित 14 वर्षीय बालिका फुटबॉल का खिताब भी देहरादून के नाम रहा वहाँ आई एम ए देहरादून टीम ने बेंगलुरु को 2-1 के स्कोर से हराकर खिताब जीता , आईटीबीपी में आयोजित 17 वर्षीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब एक तर्फे मुकाबले में देहरादून के नाम रहा देहरादून ने गोहाटी को 70-7 के अंतर से पराजित किया !
एफआरआई में खेले गए फुटबॉल के फाइनल देहरादून संभाग की ओर से कलश थापा ने पहला गोल 13 वे मिनट में मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई , इसके बाद मुंबई संभाग की खिलाडी सृष्टि ने गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया l मैच के 33 वे मिनट में देहरादून की ओर से कलश ने दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को जीत का खिताब पक्का किया lMay be an image of 7 people and text
तीसरे स्थान के लिये एर्णकुलम संभाग और गुरुग्राम संभाग के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गुरुग्राम संभाग ने 1-0 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
देहरादून संभाग में सम्पन्न रास्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में संभाग की उपलब्धि पर उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी , विभिन्न स्थलों पर आयोजित पुरष्कार वितरण समारोह
के अवसर पर मुख्य अथिति मीनाक्षी जोशी, आई एफ एस, प्राचार्य कैसफॉस् एवं विशिष्ट अथिति अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मातवर असवाल , लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया , इस अवसर पर के वी एस देहरादून संभाग की सहायक आयुक्त , स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह , सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट स्थल प्राचार्य हनुमंत सिंह, मिकी खुल्बे , संजय कुमार , मामचन्द, सचिव देहरादून बास्केटबॉल शैलजा असवाल भृंगवंशी , आब्जर्वर प्राचार्य रायवाला रमेश शर्मा , सुधा गुप्ता एवं क्षेत्रीय खेलकूद समिति सदस्य डी एम लखेड़ा , पारितोष वैध, नबील अहमद , डॉ पवन गुसाईं , प्रमोद कुमार, जयकुंवर, के के तिवारी, अनुराधा आदि गणमान्य लोग उपस्थिति थे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments