Tuesday, November 26, 2024
Homeयूकॉस्ट और हैस्को के सहयोग से आदर्श चम्पावत उत्तराखण्ड @25 पर हुआ...

यूकॉस्ट और हैस्को के सहयोग से आदर्श चम्पावत उत्तराखण्ड @25 पर हुआ मंथन

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं हिमालय पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन (हैस्को) देहरादून के सहयोग से आदर्श चम्पावत उत्तराखण्ड@25 पर आज विचार मंथन का आयोजन यूकॉस्ट के विज्ञान धाम परिसर, झाजरा में आयोजित किया गया।

हिमालय की पारिस्थितिकीय विभिन्नता के दृष्टिगत अलग अलग मुद्दो पर विभिन्न प्रयोग करने का हमारे लिए एक अवसर है। उन्होंने हाल ही में बांदल घाटी में हुई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह कि घटनाओ की पुनरावृति एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि आदर्श चम्पावत के मॉडल के जरिये पूरे हिमालय के लिए विकास नीति की नींव रखे जाने का यह एक अच्छा अवसर है। इसके माध्यम से हम अन्य हिमालयी राज्यों को पर्वतीय क्षेत्रों के अनुकूल नीति और विकास की दिशा दे पाएंगे, यह कहना है हिमालय पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन (हैस्को) देहरादून के संरक्षक पद्मभूषण, डा0 अनिल जोशी का। साथ ही यह भी कहा कि समाज, सरकार एवं गैर सरकारी संस्थान को मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से राज्य का विकास पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुये कार्ययोजना तैयार करनी होगी जिसमें हैस्को सहयोग कर सकता है।

प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक, द्वारा सभी विभागों का स्वागत करते हुये कहा कि श्री पुष्कर सिह धामी, माननीय मुख्यमंत्री जी की एक अभिनव पहल है बोधिसत्व विचार श्रृंखला। इस विचार मंथन से जल, जंगल, जमीन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रहे सरकारी तथा गैर-सरकारी विषय विशेषज्ञों के बीच विचारों का मंथन होता है। बोधिसत्व विचार श्रृंखला से राज्य के सतत् विकास लिए कुछ इनोवेटिव आइडियाज प्राप्त हो रहे हैं और इसी कड़ी में आदर्श चम्पावत उत्तराखण्ड@25 के विजन के लिए आज हम यहाँ एकत्रित हुए हैं। आज सरकार के विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट्स तथा गैर-सरकारी संस्थानों से आये विभिन्न विषय विशेषज्ञ तथा अधिकारीगण् विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों के माध्यम से चम्पावत को आदर्श जनपद के रुप में विकसित करने हेतु विचार मंथन करेंगे। इस हेतु सभी विभाग आपस में मिलकर विकास कार्यों को अधिक प्रभावशाली बनाते हुए श्री पुष्कर सिह धामी, माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उत्तराखण्ड@25 के लक्ष्य को धरातल पर उतारने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में चम्पावत को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से आदर्श जनपद बनाने हेतु परिषद को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। परिषद को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने का कार्य करना है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग से भूमि एवं जल संसाधनों में सुधार, कृषि व बागवानी एवं इन पर आधारित उद्योग, वैल्यू एडिशन, पशुपालन, कुक्कुट पालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा तथा विभिन्न क्षेत्रो में महती भूमिका निभाकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने का साधन बन सकते हैं।

कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के सचिव, डा0 आर0 मीनाक्षी सुन्दरम (आई0ए0एस0) द्वारा बताया गया कि चम्पावत जनपद का सर्वे और अध्ययन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ताकि एक विशिष्ट कार्य योजना तैयार की जा सके। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि छोटी छोटी नौकरियों के लिए लोगों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है जबकि यहीं पर रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध करवाए जा सकते है। उन्होंने कहा इस विचार मंथन सत्र का उद्देश्य जनपद में आजीविका सृजन के अवसर तलाशना और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कि सहायता से लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य आधारित योजनायें बनायीं जाए जैसे – कैटल ब्रीडिंग हब, दुग्ध मूल्य संवर्धन, बागवानी, फूलों की खेती, स्थानीय मसालें, होम स्टे योजना के तहत स्थानीय लोगों का कौशल विकास आदि पर विशेष ध्यान देने कि बात कही। उन्होंने कहा अन्य हिमालयी राज्यों कि तरह हमे भी नकदी फसलों की खेती पर प्रभावी योजनाए विकसित की जाएँ। चम्पावत जिले की Swot Analysis के बिन्दुओं- ताकत, कमजोरी, अवसर, खतरा (Strength, Weakness, Opportunity, Threat) पर मंथन करने के लिए कहा गया। साथ ही उन्होने चम्पावत जिले में टी-टूरिज्म तथा ईको-टूरिज्म में संभावनायें तलाशने के लिए कहा गया है।

मंथन सत्र में नरेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी, (आई0ए0एस0) चम्पावत द्वारा बताया कि चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। मंथन सत्र में विभिन्न प्रस्तुतिकरण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चम्पावत की भौगोलिक, सामाजिक एवं क्षेत्र की आर्थिकी को बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाएं तैयार करने को कहा है।

इस अवसर पर एक लघु चलचित्र का भी प्रसारण हुआ जिसमें इस विचार मंथन सत्र के उद्देश्यों, आदर्श चम्पावत के निर्माण की परिकल्पना और इसके अंतर्गत अभी तक हुए कार्यों की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर शहरी विकास, उच्च शिक्षा, होमियोपैथी, आयुर्वेद एवं यूनानी, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, कृषि, पशुपालन, नाबार्ड, आई0आई0आर0एस0, पर्यटन, आई0टी0आई0 टनकपुर, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, उद्यान, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, कगास एन0जी0ओ0 चंपावत, उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, दुग्ध विकास, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, ग्रामीण विकास, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उद्योग विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

 

गंगा का बढ़ता जलस्तर : गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी रखें नजर : महापौर अनिता ममगाई

त्रिवेणी घाट के मुख्य द्वार के नीचे टाइल्स छतिग्रस्त होने पर मेयर ने सुरक्षा के दृष्टिगत लगवाई बेरिकेटिंगMay be an image of 9 people, people standing and outdoors

ऋषिकेश। ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के बड़ते जल स्तर से चिंतित महापौर अनिता ममगाई ने नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी में जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सहित संबधित विभागों के अधिकारियों को राहत-बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल स्तर के निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर ने एमडीडीए द्वारा तैयार किए गये शिवद्वार का भी निरीक्षण किया जिससे नीचे का हलका सा भाग धसने व टाईल्स उखड़ने पर तत्काल उन्होंने वहां बेरिकेटिंग लगवा कर सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों की आवाजाही मुख्य द्वार से ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को मुख्य द्वार की रिपेयरिंग के निर्देश भी दूरभाष पर दिए।

उन्होंने गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे जहां भी आबादी है वहां लोगों को अलर्ट पर रखा जाये। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी है जिसके चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है तथा इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ मुख्यालयों में डटे रहने की बात कही ताकि आपात स्थितियों से निपटा जा सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की, कि गंगा तेजी से खतरे के निशान के नजदीक आ रही है, ऐसे में गंगा के नजदीक ना जायें। इस दौरान राहुल शर्मा, पवन शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, गौरव केंथुला, राजेश गौतम सहित निगम से जेई तरूण लखेड़ा, विनोद पुरोहित, विनय बलोधी सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments