Sunday, April 28, 2024
HomeStatesUttarakhandजिलाधिकारी का जनता दरबार : 45 शिकायतें हुई प्राप्त, जिनमें अधिकतर शिकायतों...

जिलाधिकारी का जनता दरबार : 45 शिकायतें हुई प्राप्त, जिनमें अधिकतर शिकायतों का विभाग द्वारा मौके पर ही किया गया निस्तारण

देहरादून, जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी क्षेत्र में की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले।
आज जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि मुआवजा कम मिलने, पेंशन, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, दाखिल खारिज, सीमांकन, सीवर का पानी घरों में घुसने, आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, भूमि पट्टा यथावत रखने, सरकारी भूमि पर कब्जा हटवाने, कोविड के दौरान शासकीय सेवाओं में लगे वाहनों का भुगतान दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मार-पीट किए जाने, दीवार लगाने, रास्ता रोकने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो शिकायत जनसुनवाई में एक बार आ गई है वह दोबारा न आए। उससे पहले ही उसका समाधान हो जाए यदि किसी शिकायत निस्तारण में समय लग रहा है तो शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में शिकायत पटल को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का फाॅलोअप करते हुए संबंधित विभाग को अनुस्मारक प्रेषित करें।
जनसुनवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, जिलाधिकारी के मुख्य व्यैक्तिक सहायक बीरेन्द्र सिंह सहित लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, राजस्व आदि संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार एवं डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े रहे।

 

नगर पालिका शिवालिक नगर में पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को दिये निर्देशMay be an image of 12 people, people sitting and people standing

हरिद्वार 22 अगस्त (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति किये जाने आदि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति का संचालन समिति द्वारा किया जाता है तथा इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिये जो व्यवस्था चल रही है वह काफी पुरानी होने की वजह से उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। सुभाषनगर तथा नवोदयनगर में पानी की पाइप लाइनें काफी पुरानी हैंए जिनमें जगह.जगह पानी का रिसाव होते रहता हैए जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारियों से क्षेत्र में कितने कनेक्शन हैं उनमें से अवैध कनेक्शन कितने चल रहे हैं प्रति घर के हिसाब से कितना पानी का बिल प्रतिमाह लिया जाता है समिति की प्रतिमाह की कितनी आय होती हैए कितनी वसूली बाकी है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति का ऑडिट कराया जाये तथा इसकी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति के माध्यम से पानी आपूर्ति की जो व्यवस्था इन क्षेत्रों में चल रही है उसका तीन.चार दिन के भीतर पूरा सर्वे करा लंे तथा उसको हैण्डओवर करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर हाल में लोगों को पानी उपलब्ध कराना है इसलिये पानी की आपूर्ति की वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही हैए उसमें क्या.क्या सुधार किया जा सकता है कहां मिनी ट्यूबवेल लगाये जा सकते है कहां पर पाइप लाइन बिछानी अति आवश्यक है आदि के सम्बन्ध में एक योजना तैयार कर लें।
बैठक में नवोदय नगर मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाने सामुदायिक केन्द्र नवोदयनगर को पालिका को हस्तांतरण किये जाने पोस्ट आफिस बैंक राशन की दुकान खोलने आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार.विमर्श हुआ तथा इस सन्दर्भ में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एसडीएम पूरन सिंह राणा परियोजना निदेशक विक्रम सिंह अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन नगरपालिका परिषद के अधिकारी एवं पदाधिकारीगण समिति के पदाधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments