Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandभरकेश्वर महादेव मंदिर बष्टी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन

भरकेश्वर महादेव मंदिर बष्टी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन

” मंदिर नवनिर्माण एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह में धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिक शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- बचन देवी भंडारी एंव दीवान सिंह भंडारी कल्याण समिति बष्टी के सौजन्य से ऐतिहासिक भरकेश्वर महादेव मंदिर पुनर्निर्माण एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उभरती प्रतिभाओं सहित धार्मिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, पत्रकारिता एंव सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल क्षेत्र के मंहत शिवानंद गिरि जी महराज एंव केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बष्टी निवासी समाज सेवी व उद्यमी सुंदर सिंह भंडारी ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि गढ़वाल के श्री महंत शिवानंद गिरी महराज ने भगवान भरकेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौरीशंकर के रूप में आदिकाल से स्थापित स्वंयभू शिवलिंग बष्टी ग्राम में जगत कल्याण के लिए स्थित है। भक्तों द्वारा इस प्राचीन मंदिर का निर्माण भव्य और दिव्य रूप में कर धर्म ध्वजा को पुनर्स्थापित किया गया है। अब युगों युगों तक इसकी ख्याति रहेगी।
समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुऐ कहा गाँव समाज के प्रति इस तरह के कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि बष्टी गाँव के सफल उद्यमी और समाजसेवी सुदंर सिंह भंडारी क्षेत्र की प्रतिभाओं और गाँव की आधारशिला मातृशक्ति को सदैव प्रोत्साहित और सम्मानित करते है। गाँव के प्रति उनका यह स्नेह और समर्पण पूरे समाज के लिए गौरवपूर्ण है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुदंर सिंह भंडारी ने बताया कि भगवत प्रेरणा से श्री भरकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ है। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान कर हम सभी बष्टी ग्राम वासी धन्य हुए है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण करने वाले स्थानीय शिल्पकार को स्वर्ण माला भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक, महंत तुंगेश्वर मंदिर त्यूंग भवनानंद पुरी, महंत भरकेश्वर मंदिर अमृतानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, उम्मेद सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित कलम सिंह राणा, प्रख्यात कवि ओमप्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष भंडारी, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षक माधव सिंह नेगी, वीरंगना संगठन की माधुरी नेगी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद गंगाराम सकलानी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments