Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowमिस ऋषिकेश बनी सृष्टि राजपूत, आशी धीमान दूसरे तथा आकांक्षा असवाल तीसरे...

मिस ऋषिकेश बनी सृष्टि राजपूत, आशी धीमान दूसरे तथा आकांक्षा असवाल तीसरे स्थान पर रही

ऋषिकेश, लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित दीपावली मेले में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में सृष्टि राजपूत ने मिस ऋषिकेश का खिताब जीता वही आशी धीमान दूसरे तथा आकांक्षा असवाल तीसरे स्थान पर रही। वहीं ग्रुप डांस की ट्रॉफी मयंक डांस ग्रुप के नाम रही।

श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित ऋषिकेश दीपावली मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि महापौर अनीता मंगाई ने दीप प्रज्वलित कर किया।लोगों ने मेले का काफी लुफ्त उठाया। मेले में आयोजित मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे। इसके साथ ही शहर की प्रतिभाओं ने गायन और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का भी परिचय दिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुनील छाबड़ा, सचिव सुमित चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अरविंद और अभिनव गोयल, पंकज, अतुल जैन, धीरज, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments