Wednesday, March 19, 2025
HomeTrending Nowअनुशासन हेतु सर्वोत्तम माध्यम है खेल : श्री महन्त रामरतन गिरि

अनुशासन हेतु सर्वोत्तम माध्यम है खेल : श्री महन्त रामरतन गिरि

​हरिद्वार (कुलभूषण)एस.एम.जे.एन.पी.जी. कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को छोड़कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को खेल कूद भावना की शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। पूर्व छात्र चैम्पियन आलोक व छात्रा चैम्पियन प्रीति एवं कीर्ति ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाया।
​इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त राम रतन गिरि जी महाराज ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
​ प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी हाल में ही संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में जो उत्तराखंड में आयोजित किए गए थे राजकीय स्तर पर हमारे कॉलेज के 50 छात्र छात्राओं ने वॉलेंटियर्स के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान की । प्रोफ़ेसर बत्रा ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के विकसित भारत के तहत फ़िट इंडिया मूवमेंट की सराहना की उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे योग को अपने प्रतिदिन की आदत में सम्मिलित करें । डॉक्टर बत्रा ने हरिद्वार को योग नगरी के रूप में विकसित करने के लिए युवाओं का आह्वान किया । उन्होंने आगे कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का कोषागार तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे खिलाड़ी छात्र-छात्रायें स्पोर्टिंग कल्चर को अपनायें जिससे वे पढ़ें भी तथा शारीरिक रूप से मजबूत भी बनें।
​महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता 20 मार्च, 2025 तक चलेंगी जिसमें कॉलेज के छात्र चैम्पियन व छात्रा चैम्पियन का चयन होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं में खेलकूद प्रतियोगिता हेतु लेकर काफी उत्साह है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं ।
उन्होंने खेलकूद अधीक्षक डा सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षिका कु. रंजीता आदि के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ​खेलकूद अधीक्षक सुषमा थपलियाल ने बताया कि आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के आलोक ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम के खुशहाल ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम के आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम की कीर्ति ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम की खुशी ने द्वितीय व बी.काम द्वितीय सेम की दीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
​गोला फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम के पार्थ वर्मा ने प्रथम, बी.ए. द्वितीय सेम के चंदन ने द्वितीय व बी.काम षष्टम् सेम के प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम् सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.एससी. चतुर्थ सेम की मुस्कान सिंह ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के आलोक ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम के खुशहाल ने द्वितीय व बी.काम. चतुर्थ सेम के तरूण उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम की कीर्ति ने प्रथम, बी. कॉम
द्वितीय सेम की खुशी ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक(छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेम के आकाश ने प्रथम, बी.काम चतुर्थ सेम के पार्थ शर्मा ने द्वितीय व बी.काम चतुर्थ सेम के सुमित जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.काम द्वितीय सेम की दीक्षा शर्मा ने द्वितीय व बी.ए. षष्टम सेम की खुशी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
​प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने मुख्य रूप से में डा मन मोहन गुप्ता, डा संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डा नलिनी जैन, डा आशा शर्मा, डा मोना शर्मा, डा रेनू सिंह, डा अनुरिषा, डा मीनाक्षी शर्मा, डा वन्दना सिंह, कु. योगेश्वरी, श्रीमती रूचिता सक्सेना, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, प्रियंका चढढा, डा पल्लवी राणा, डॉ रजनी सिंघल, डा सरोज शर्मा, डा लता शर्मा, डा विनीता चौहान, हरीश चन्द्र जोशी, डा विजय शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, विनीत सक्सेना, डा पुनीता शर्मा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉक्टर पदमावती तनेजा, डा यादवेन्द्र सिंह, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती आस्था आनन्द, डा गीता शाह, अंकित बंसल, विवेक मित्तल, कार्यालय अधीक्षक एम.सी. पाण्डेय, शिव प्रसाद डंगवाल, मोनू राणा, सुशील राठौर, अशोक कुमार व विशाल सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments