देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में राष्ट्रीय एकता पर्व के दूसरे व अंतिम दिवस में एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव के अंतर्गत छात्रों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्या बसंती खम्पा के. वि. बीरपुर , सभी निर्णायक दल के सदस्यों ने अपने निर्देशन में प्रतियोगिता को संचालित किया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संस्कृतियों के लोक व शास्त्रीय नृत्यो का छात्रों ने प्रदर्शन किया जिनसे आपसी समझ और बंधन को बढ़ाया मिला और भारत की एकता व अखंडता मजबूत मिशाल कायम हो सकी।
इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए देहरादून संभाग के 6 संकुल में लगभग 30 केंद्रीय विद्यालयों से 260 प्रतिभागी उपस्थिति हुए जिन्होंने मंच पर अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी की सराहना की व सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया। निर्णायक दल के सदस्यों के रूप में अविनाश मिश्रा, कुसुम पंत, अनिरुद्ध, शान्ति सूर्यन, अंजु पांडेय, रमेश कुमार क्षेत्री, ओमप्रकाश मिश्रा, मोईन, अमित कुमार शर्मा,उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन गुंजन श्रीवास्तव ने व मंच संचालन विनीता कोठरी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार, देवेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, एस. डी. मीणा, सीमा श्रीवास्तव, राना कादिर डी एम. लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments