Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का किया...

खास खबर : पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का किया भंडाफोड़

“फैक्ट्री से 11 बने हुए तमंचे ओर 12 कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद”

“अभियुक्त मेहर सिंह पर वर्तमान में 13 मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में हैं पंजीकृत”

उधमसिंह नगर, प्रदेश के यूएसनगर जनपद के गदरपुर के जंगल में पुलिस ने आर्यनगर के पास असलहा बनाने वाली अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बीते कितने समय से अवैध हथियारों का यह कारखाना संचालित हो रहा था यह बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस इसे बड़ी कामयाबी बता रही है।
गदरपुर थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ फैक्ट्री से 11 बने हुए तमंचे ओर 12 कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कल देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी की ग्राम आर्यनगर खेत के किनारे जंगल के पास पेड़ों के नीचे अवैध असलाह बना रहे हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी तो मौके से महर सिंह निवासी गुलाब का माजरा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर को अवैध असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मेहर सिंह शातिर किस्म का अपराधी है जिसकी अच्छी खासा अपराधिक इतिहास है।
अभियुक्त से अवैध कार्य के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा पुत्र महेंद्र सिंह तथा मेरी बुआ का लड़का दर्शन सिंह मिलकर अवैध असलाह बनाने का काम करते हैं ।

दर्शन सिंह अवैध असलाह बनाने में मेरा पार्टनर है टीम ने भारी मात्रा में फैक्ट्री से अवैध तमचे बरामद किए। जबकि मेरा बेटा महेन्द्र सिह हमारे साथ तंमचा/देशी बन्दूक बनाकर ग्राहकों बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर उन्हें रामपुर रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों में पांच हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है।
अभियुक्त मेहर सिंह पर वर्तमान में 13 मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं जबकि दूसरे आरोपी दर्शन सिंह में उधम सिंह नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं तो वही महेंद्र सिंह पर गदरपुर थाने में दो मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

 

 

रनिंग/ वॉकिंग चैलेंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने किया सम्मानित

 

‘साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिये वीर बाल दिवस रन 2023 का हुआ था आयोजन’

देहरादून, विकास नगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत को याद करते हुए 16 दिन की रनिंग/ वॉकिंग चैलेंज का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और इस प्रतियोगिता का नाम वीर बाल दिवस रन 2023 रखा गया।

यह 16 दिवसीय रनिंग/वॉक चैलेंज 13 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 28 दिसंबर 2023 को इसे पूरा कर लिया गया। आज रविवार को इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस के सेवानिवृत डी जी पी श्री अशोक कुमार जी मुख्य अतिथि और डी आर डी ओ से सेवानिवृत वैज्ञानिक श्री ओ पी मनोचा विशिष्ठ अतिथि के रुप में शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए साहिबजादों के जीवन के जीवन के विषय में बताया और आगे भी इसी तरह प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि श्री मनोचा ने भी सभी को संबोधित किया।

क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया इस पोह के महीने में जब की सर्दी का मौसम अपने पूरे ज़ोर पर होता है, सरहिंद के नवाब वजीर खान ने साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों को ठंडे बुर्ज में कैद कर अनेक यातनाएं दी और अंत में जब साहिबज़ादों द्वारा इस्लाम को नहीं कुबूला गया तो दोनो छोटे साहिबज़ादों, बाबा ज़ोरावर सिंह जी(9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह जी(7 वर्ष) को दीवार में चिन्नवा दिया गया।

साहिबजादों की शहादत को समर्पित विकासनगर एथलेटिक्स क्लब (वैक) द्वारा ये पहल की गई है जिसमें 16 दिनों का रनिंग/वॉकिंग चैलेंज रखा गया। जिसमे कई प्रतिभागी दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल से वर्चुअल रूप में भी शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया।
आयु वर्ग 30 से कम में पुरुष वर्ग में, विकास यादव प्रथम, अजय द्वितीय और नरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर 30 महिला वर्ग में रवीना नेगी प्रथम, मेघा द्वितीय और रक्षिता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयु वर्ग 30 से 50 के पुरुष वर्ग में शशांक चौधरी ने प्रथम स्थान रजनीश भारद्वाज ने द्वितीय स्थान और मनीष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं वही 30 से 50 महिला वर्ग में प्रथम स्थान चांदनी अरोड़ा, द्वितीय स्थान अलका जगदीश और तृतीय स्थान वंदना सिंह ने प्राप्त किया।
आयु वर्ग 50 प्लस में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान करनल कृष्ण सिंह भदवार, द्वितीय स्थान अजय यादव और तृतीय स्थान हर प्रसाद गुप्ता ने प्राप्त किया, वहीं 50 प्लस महिला वर्ग में प्रथम स्थान रीना सेठी, द्वितीय स्थान हिमानी गुरुंग और तृतीय स्थान भावना पुंज ने प्राप्त किया।
इसके साथ अनेक गेम्स जैसे पुशअप चैलेंज, प्लैंक चैलेंज, वालसिट चैलेंज, 16 दिन एक्टिव चैलेंज के विजेता लकी ड्रॉ द्वारा चुने गए।
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मैडल, सैर्टिफिकेट एवं टी -शर्ट वितरित क़ी गई l सीनियर एथलीट, पूर्व साईँ कोच स. गुरफूल सिंह जी को मुख्यातिथि सेवा निवृत डी जी पी अशोक कुमार ने स्मृति चिन्ह के रूप में ट्राफी प्रदान क़ी
क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह का कहना है कि वह आने वाले समय में सभी को अपने फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल रेफरी की भूमिका नितिन कुमार और जगदीश राम ने बखूभी निभाई और साथ ही ऑफिशियल रनिंग पार्टनर के रूप में देहरादून रनर क्लब, रोड स्पिन वॉरियर्स और पहाड़ी पेडलर्स भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीनियर एथलीट एक्स साई कोच गुरुफूल सिंह, कोच नरेश सिंह नयाल, सीनियर साइकिलिस्ट कर्नल अनिल गुरुंग, आलोक छेत्री, गजेंद्र रमोला, अरुण कुमार, गोपाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

 

राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज : यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया विधिवत उद्घाटन

 

उत्तरकाशी (बड़कोट), राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आयोजित दो दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के आयोजक कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। कहा कि बड़कोट में यह प्रदेश स्तर का पहला आयोजन है और आगे भविष्य में इस कार्यकम को बढ़ चढ़ करने का प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथि विधायक संजय डोभाल ने इस प्रतियोगिता को बाड़कोट में आयोजित किए जाने पर कबड्डी एसोसिएशन का धन्यववाद ज्ञापित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
पहले दिन राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग का पहला मैच हरिद्वार और नैनीताल की टीम के बीच हुआ, जिसमें बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच हरिद्वार की टीम ने जीता।
जबकि बालक वर्ग का उद्घाटन मैच पौड़ी एवं उधमसिंह नगर की टीम के बीच खेला गया। जिसमे उद्घाटन मैच उधामसिंह नगर की टीम ने अपने नाम किया।
इस मौके पर विधायक संजय डोभाल, कबड्डी एसोसिएशन के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल , सचिव शशिपाल चौहान ,अजबीन पंवार, एसएचओ संतोष कुंवर, राधवानंद बहुगुणा, आनंद राणा, पौल ग्राम प्रधान उर्मिला भट्ट, सचिव चेतन जोशी, श्याम चौहान, संजय अग्रवाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य मनोज राही, जगमोहन राणा, अवतार चौहान जयाडा, विनोद असवाल, सोहन गैरोला, धनवीर, देवेंद्र रावत, सिद्धी भट्ट, संजय पंवार, बलवीर, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यकम संचालन शिक्षक सुभाष ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments