Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : दून में अब रात 10.30 से सुबह पांच बजे...

खास खबर : दून में अब रात 10.30 से सुबह पांच बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

देहरादून, नवरात्र, शादी समारोह और रमजान पाक को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को देहरादून में नाइट कर्फ्यू 10.30 बजे से सुबह पांच तक करने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रदेश मंत्रिमंडल के फैसले के बाद देहरादून शहर में रात 10 बजे से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था। लेकिन शासन-प्रशासन से मांग उठ रही थी कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से होना चाहिए,

क्योंकि यह त्योहारों और शादियों का महीना है। मुख्यमंत्री ने नवरात्र, विवाह समारोहों और रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए नाइट कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दे दिए। ये उन्हीं स्थानों के लिए है जहां पहले से नाइट कर्फ्यू लागू है।

नगर निगम को प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे तक शहर में वृहद सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड गाइडलान का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि कोविड से संबंधित नियमों का पालन करें।
जबकि वैसे सरकार ने शादी में 200 मेहमानों की संख्या निर्धारित कर दी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments