Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : ICMR की मंजूरी, कोरोना 'टेस्टिंग किट' से घर बैठे...

खास खबर : ICMR की मंजूरी, कोरोना ‘टेस्टिंग किट’ से घर बैठे कैसे होगी जांच, जानिये…!

(Rajender Singh Negi)

 

कोरोना महामारी की तमाम दुश्वारियों के बीच यह खबर थोड़ा सुकून देने वाली है कि अब आप घर बैठे ही स्वयं कोरोना की जांच कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनट में और कीमत भी मात्र 250 रुपये | कोरोना की इस आसान जांच वाली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट को मिल गयी है इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मंजूरी | जानिए कैसे आप घर बैठे कर सकते है कोरोना जांच..!

घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मंजूरी दे दी है | इस किट के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं | इस होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट “कोविसेल्फ” उपलब्ध कराने के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को अधिकृत किया गया है | कंपनी के अनुशार इसकी बाजार में कीमत 250 रुपये तक होगी | जिसमे टेस्ट स्वयं होम टेस्टिंग कंपनी के सुझाए मैन्युअल के तरीके से करना होगा |

माना जा रहा है कि होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं.
हालांकि COVISELF को मंजूरी देने के बाद ICMR ने जांच को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है| जिसमे कहा गया है कि वे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं या जो लोग हाल ही में संक्रमितों के संपर्क में आए हैं उनलोगों को ही टेस्ट करना चाहिए | बिना वजह जांच किए जाने की जरूरत नहीं है |

इस विधि में जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट strip की फोटो खींचनी होगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा | यह डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा | स्वास्थ्य मंत्रालय की और से मरीज की गोपनीयता बरकरार रखने का भरोसा दिलाया गया है | इस जांच में जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और किसी टेस्ट की जरूरत नही पड़ेगी | ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा |

जानिए कैसे करें Covid-19 Home Test Kit का इस्तेमाल
यूजर मैनुअल के अनुसार, ‘नेजल स्वाब को नाक के दोनों हिस्सों नॉस्ट्रिल्स में 2 से 4 सेमी तक डालें और 5 बार घुमाएँ | अब इस
स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें | इस ट्यूब का ढक्कन बंद करें और टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाकर एक के बाद एक दो बूंदें डालें | 15 मिनट के इंतजार के बाद नतीजा सामने होगा | टेस्ट कार्ड पर दो सेक्शन होंगे. जिनमें से एक कंट्रोल सेक्शन और एक टेस्ट सेक्शन होगा | अगर बार केवल कंट्रोल सेक्शन ‘C’ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है | अगर बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन (T) दोनों पर आए, तो इसका मतलब है कि एंटीजन का पता चल गया है और टेस्ट पॉजिटिव है |

एक सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी यह Covid-19 Home Test Kit कंपनी के अनुसार ‘टेस्ट किट बाजार में एक हफ्ते में उपलब्ध हो जाएगी, जिसकी कीमत 250 रुपये प्रति है | उन्होंने बताया, ‘किट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान है | इसके साथ ही एक सेफ्टी बैग भी आता है, जिसमें आप इस्तेमाल के बाद किट को डालकर डिस्पोज कर सकते हैं | ‘पॉजिटिव जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगेगा और नेगेटिव रिजल्ट में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का वक्त लगेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments