Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowस्पर्श हिमालय फाउंडेशन ने पूर्व सीएम निशंक के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण

स्पर्श हिमालय फाउंडेशन ने पूर्व सीएम निशंक के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्पर्श हिमालय फाउंडेशन के तत्वाधान में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड़ डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस और हरेला पर्व के उपलक्ष्य में थानों स्थित सांस्कृतिक केंद्र “अटल लेखक गाँव” में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड़ की लोकगायिका एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डा. माधुरी बड़थ्वाल ने शिरकत की l
इस अवसर पर स्पर्श् हिमालय् फाउंडेशन की उपाध्यक्ष  विदुषी निशंक, सनराइज़ अकादमी की प्रबंध निदेशक  पूजा पोखरियाल, बालकिशन चमोली सचिव स्पर्श् हिमालय् फाउंडेशन के साथ साहित्यकार डॉ. सविता मोहन, काउंसलर शक्ति मनोचा, बृज मोहन शर्मा जी पर्यावरणविद ,  लालिमा वर्मा सेवानिवृत असिस्टेंट कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन और यूकॉस्ट से अमित पोखरियाल उपस्थित थे l
इस कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका शर्मा ने किया, डॉ. सविता मोहन और हिमांशु दरमोरा ने लेखक गाँव की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों के केंद्र के रूप में स्थापित लेखक गाँव भावी पीढ़ी जिनमें कलात्मकता का अंश है उनके लिए लाभदायी एवं फलदायी सिद्ध होगा। सनराइज अकादमी के छात्र छात्राओं एवं बीएड विभाग की छात्राओं और प्रवक्ताओं ने भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments