देहरादून, सोनी इंडिया ने आज उत्तराखण्ड़ में अपना 38वां अत्याधुनिक डिजिटल एवं वीडियो कैमरा लाउंज रिपेयरिंग सेन्टर की शुरूआत कर दी। दून के कावेन्ट रोड़ पर खुले इस सेन्टर में ग्राहकों को कैमरा, लेंस और सहायक उपकरण की रिपेयरिंग के साथ सोनी के अत्याधुनिक डिजिटल इमेजिंग उत्पादों की एक श्रृंखला भी मिलेगी। अब पेशेवरों ग्राहकों को वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी से जुड़े उपकरणों की रिपेयरिंग एक छत के नीचे मिलेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए, सोनी इंडिया के नेशनल हैड विशाल माथुर ने कहा, “जैसे-जैसे सामग्री निर्माण केंद्र चरण में आता है, हम एक विशेष और अनुभवात्मक स्थान बनाना चाहते थे जहां ग्राहक एक गहन वातावरण में विभिन्न फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी समाधानों का पता लगा सकें, और चुन सकें। हमें विश्वास है कि सोनी कंपनी का उज्जवल टेलीकाॕम के नाम दून में खुला अत्याधुनिक कैमरा सर्विस रिपेयरिंग लाउंज एक नया मानक स्थापित करेगा।
सोनी इंडिया के नेशनल हैड विशाल माथुर ने कहा, “सोनी में, हम पेशेवरों के दृष्टिकोण को जीवन में लाकर उनकी रचनात्मक मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, प्रत्येक उत्पाद को विशेषज्ञों के हाथों में उसके उपयोग के आधार पर अद्वितीय बनाते हैं। लाउंज ग्राहकों को उनकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और व्लॉगिंग आवश्यकताओं का तत्काल समाधान प्रदान करेगा।
इस रिपेरिंग सेन्टर के माध्यम से, सोनी इंडिया का लक्ष्य विभिन्न शैलियों, विशेष रूप से फिल्म निर्माण, शादी, वन्य जीवन, फैशन और व्लॉगिंग के लिए अपने डिजिटल इमेजिंग कैमरों के उत्पाद रेंज की रिपेयरिंग के क्षेत्र में शक्ति स्थापित करना है। जिसमें एफ एक्स30, एफएक्स3, एफएक्स6 और अल्फा जैसे कैमरे भी शामिल होंगे ।
सोनी के डिजिटल इमेजिंग उत्पाद सोनी सेंटर, फोटो चैनल स्टोर, सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, मल्टी-ब्रांड काउंटर और राष्ट्रीय खुदरा श्रृंखलाओं पर उपलब्ध हैं। कंपनी के 100 से अधिक सोनी केंद्र, 200 से अधिक फोटो चैनल स्टोर और 250 से अधिक सेवा केंद्र हैं।
इस अवसर पर उज्जवल टेलीकाॕम द्वारा उत्तराखण्ड के पांच पैशेवर फोटोग्राफरों को सम्मानित भी किया गया |
सन् 1994 में अपनी स्थापना के बाद से, जापान में सोनी कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सोनी इंडिया ने टेलीविजन, डिजिटल इमेजिंग, व्यक्तिगत ऑडियो, होम एंटरटेनमेंट, गेमिंग, कार ऑडियो और पेशेवर समाधान जैसी उत्पाद श्रेणियों में खुद को एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। सोनी इंडिया बिक्री और सेवाओं के अद्वितीय मानक प्रदान करके ग्राहकों को अत्यधिक संतुष्टि प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सोनी के सुरेन्द्र सामरिया, चरणजीत सिंह, अनीश जुनेजा, चेतन रावत, उज्जवल टेलीकाॕम के प्रोपराइटर रोशन गैरोला, मुकेश गैरोला, अमीचंद सोनकर आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments