Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowफादर्स-डे पर सम्मानित किए गये समाजसेवी डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी

फादर्स-डे पर सम्मानित किए गये समाजसेवी डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर फादर्स डे (पितृ दिवस) के अवसर पर समाज को अपना परिवार मानने वाले हर बेटे को अपना पुत्र व हर बेटी को अपनी पुत्री मानने वाले डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कच्चाहारी कुटी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह पहल स्वागत योग्य है ऐसे अवसर पर डॉ. कच्चाहारी का सम्मान नई पीढ़ी को फादर्स डे के मायने समझाने के लिये काफी है इस अवसर पर बोलते हुये डा. कच्चाहारी ने कहा कि बड़ो के प्रति सम्मान देना ही पितृ दिवस कि सार्थकता है। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष ललित पंत, शिक्षविद गंगादत्त जोशी गोपाल दत्त सती आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments