Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowप्रदेश भर के लोगों के लिए 11 जुलाई से खोल दी जाएगी...

प्रदेश भर के लोगों के लिए 11 जुलाई से खोल दी जाएगी चारधाम यात्रा

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है और सरकार भी दैनिक गतिविधियों में भी ढ़ील देने के मूड़ में है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो चार धाम यात्रा शुरू हो जायेगी वैसे सरकार ने तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा की शुरूआत की है, एक जुलाई से केवल तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी।

चारधाम यात्रा के तहत एक जुलाई से बदरीनाथ धाम की यात्रा जनपद चमोली, केदारनाथ की यात्रा जनपद रुद्रप्रयाग और गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा उत्तरकाशी जनपद के लोगों के खुलेगी। चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर, रेपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी

शनिवार को कोविड कर्फ्यू को लेकर गठित समिति की बैठक हुई थी। बैठक में समिति ने कोरोना की संक्रमण दर, जिलाधिकारियों से प्राप्त सुझाव और राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू में और ढील देने का फैसला किया था। रविवार को इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी।

दफ्तरों में कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति को अनुमति
अब होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। होटल और रेस्टोरेंट रात दस बजे तक खोले जाएंगे। अभी होटलों व रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी के लिए किचन संचालित करने की ही अनुमति थी। इनमें लोगों का आना-जाना नहीं हो रहा है।

इसी तरह सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति को अनुमति दी गई है। आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments