“विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित”।
हरिद्वार(कुलभूषण) , विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर गत दिवस समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव/ निदेशक समाज कल्याण एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ० नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के निर्वहण के साथ-साथ जो इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में जमीनी सामाजिक सेवा कर रहे वह अतुलनीय एवं विशेष उल्लेखनीय है। डॉ० नरेश चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन में पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। जिससे जन समाज जागरूक होकर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहा है। निदेशक एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी डॉ० नरेश चौधरी ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कॉविड-19 वैक्सीन पात्र लाभार्थियों को लगाई। जिसके लिए डॉ० नरेश चौधरी को भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया। और समाज कल्याण विभाग भी डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर अपना गौरव समझता है। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर समाज कल्याण विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्ति को जो समय-समय पर सम्मानित किया जाता है उससे वह व्यक्ति और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित होता है। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि जब-जब मुझे इस प्रकार से समाज में सम्मान प्राप्त हुआ, मैं अन्य चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने के लिए स्वयं एवं एक स्वयंसेवक के रूप में और अधिक ऊर्जा से संपन्न करने के लिए अग्रणीय रहते हुए तत्पर हो जाता हूं। और मेरे शुभचिंतक मुझे अपनी शुभकामनाओं से अधिक ऊर्जावान बनाते रहते हैं । जिससे मुझ में चुनौतीपूर्ण टास्क को पूर्ण करने की अपार शक्ति मिलती है। समारोह में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ-साथ यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवी डॉo प्रीति तिवारी, डॉ अर्चिता गोनियाल, अदिति राणा, ईवा शर्मा, आंचल भैसोड़ा,रिया मखोलिया, काजल यादव,शिप्रा कल्याण, सानिया,प्रियांशी मलियान, हिमानी बिष्ट, साक्षी विश्वकर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की
हरिद्वार(कुलभूषण) , गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की हॉकी टीम अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ मे 29 नवम्बर से चल रही उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता मे भाग लेने गई गुरुकुल हॉकी टीम ने पूल के सभी मैच जीत कर क्वार्टर फाईनल मे स्थान बनाया है। 16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की। लीग आधार पर अंकों के आधार पर पहली चार टीमों का स्थान तय होना है। ए0एम0यू0, अलीगढ, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, लवली प्रोफेशन विश्वविद्यालय फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र चार पुल से आई इन टीमों के बीच लीग मैच कल से आरम्भ होगे। टीम के साथ गये हॉकी कोच दुष्यन्त सिंह राणा एवं मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगडी की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीते है जिसमे हिमाचल प्रदेश वि0वि0, शिमला (8-0), हे0न0 बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर (13-0), चण्डीगढ विश्वविद्यालय, मोहाली को (5-0) से परास्त करके कर्टर फाईनल मे जीत दर्ज की है।
उधर विश्वविद्यालय हॉकी टीम की जीत की खबर से छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मे उत्साह एवं खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने छात्रों एवं टीम आफिशियलस को फोन पर बधाई देते हुये कहॉ कि खिलाडियों के परिश्रम से विश्वविद्यालय अपने हॉकी के अतीत को पुनः दोहरा रहा है। जिसमे खिलाडियों के योगदान को रेखांकित किया जायेगा। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि शिक्षा के साथ खेलों मे भी गुरुकुल नई ऊंचाईयॉ प्राप्त कर रहा है, जो इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता एवं तकनीक के युग मे भी संस्कार एवं मूल्यों का महत्व कम नही हुआ है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि खिलाडियों को ओर बेहतर अवसर एवं सुविधाएं दिये जाने से इस प्रकार की उपलब्धियॉ अर्जित की जाने मे मदद मिलती है। सदस्य, क्रीडा परिषद डॉ0 शिवकुमार चौहान ने खिलाडियों की इस जीत को उनके त्याग एवं परिश्रम की विजय बताते हुये शुभकामनाएं दी है। वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि खिलाडियों के विश्वविद्यालय पहुॅचने पर सम्मानित किया जायेगा।एम0पी0एड0, बी0पी0एड0, बी0पी0ई0एस0 के छात्रों सहित अन्य संकाय के छात्रों ने टीम की जीत पर ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहि की। इस अवसर पर डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 प्रभात कुमार, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार राजेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार, निकुंज यादव आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Recent Comments