Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandडकैती मामले में फरार पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, चार माह पूर्व हरिपुर...

डकैती मामले में फरार पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, चार माह पूर्व हरिपुर कला क्षेत्र में पड़ी थी डकैती

ऋषिकेश, चार माह पूर्व हरिपुरकला क्षेत्र में एक घर पर हुई डकैती के मामले में फरार पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को हरिपुरकलां निवासी पूजा कश्यप के घर पर घुसकर कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार तड़के पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी झाबर पुत्र जमीनाथ निवासी हरिपुरकला, सपेरा बस्ती, रायवाला को उसकी बहन के घर सपेरा बस्ती हरिद्वार से गिरफ्तार किया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments