Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowसिरफिरे ने युवती पर घर में घुसकर चाकुओं से किया वार, मां...

सिरफिरे ने युवती पर घर में घुसकर चाकुओं से किया वार, मां के साथ की मारपीट, फिर घमकी देकर हुआ फरार

हरिद्वार, जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक द्वारा युवती को चाकू मारने की घटना प्रकाश में आई है, मिली जानकारी के मुताबिक घर में युवक ने घुसकर युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया इस दौरान बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की भी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात पर सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक ज्ञान चंद निवासी गांव आन्नेकी ने शिकायत देकर बताया कि दो जून की शाम को साढ़े चार बजे घर पर उसकी पत्नी ममता देवी व बेटी शबनम अकेली थी। इस दौरान अंकुर निवासी निरगाजनी मुजफ्फरनगर उनके घर में घुस आया और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया।
जिससे उनकी बेटी बेहोश होकर गिर गई। शबनम के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले बबलू कुमार, विनेश कुमार, सचिन, अति आदि जब युवती को छुड़ाने के लिए पहुंचे और आरोपी का विरोध किया तो वह चाकू लेकर इन लोगों के पीछे भी दौड़ने लगा।
शबनम के पिता का कहना है कि आरोपी जाते हुए भी उनकी बेटी को हत्या की धमकी भी देकर गया।

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना है कि आरोपी अंकुर की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। उसके रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। युवती की हालत में फिलहाल सुधार है। आरोपी अंकुर बहादाबाद में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रह रहा है, बताया जा रहा है कि वह युवती से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और युवती उसे मना कर रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments