देहरादून। मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देहरादून के भवानी बालिका इंटर कालेज में 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई।
रविवार को भवानी बालिका इंटर कालेज में मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मैधावी छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर प्रदेश कार्य कर रही है। मालाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स की ओर से जीजीआईसी राजपुर रोड, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं भवानी बालिका इंटर कॉलेज की 43 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई मालाबार ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं के लिये ये अच्छा कदम है। कहा कि गरीब असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये उनसे जो भी बनेगा वो हमेशा तैयार रहेंगे। मालाबार ट्रस्ट के प्रबंधक गिरीश चंद्र पाठक ने कहा की उनका ट्रस्ट भारत के अन्य राज्यों में भी गरीब व लड़कियों के असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये कार्य कर रहा हैं। उत्तराखंड में भी ट्रस्ट द्वारा ये पहल शुरु कर दी है। इस अवसर पर ओम कक्कड़ , स्थानीय पार्षद अंकित अग्रवाल, वनिता शाह (प्रवक्ता जीजीआईसी राजपुर रोड) , भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनिता जोशी मालाबार गोल्ड की ओर से गिरीश पाठक (शोरूम मैनेजर) , अमित रावत, मनोज रावत, रूपांशी राणा, वंशिका चौहान , छात्रवृति प्राप्तकर्ता छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Recent Comments