Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowसिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो ने उपलब्ध कराये ऑक्सीजन सिलेंडर

सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो ने उपलब्ध कराये ऑक्सीजन सिलेंडर

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के सहयोग से विप्रो कम्पनी द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले 50 आॅक्सीजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के सुपुर्द किये गये। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा 200 आक्सीजन सिलेंडर दिये जाने हैं जिसमें से आज 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गये हैंए शेष 150 आक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं हैए लेकिन आक्सीजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा जो आक्सीजन सिलंेडर उपलब्ध कराये गये हैं उनसे काफी सहायता मिलेगी

इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चैहान अध्यक्ष सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन हरेन्द्र गर्ग महासचिव राज अरोड़ा आरएम सिडकुल जीएस रावत सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments