हरिद्वार 7 जनवरी( कुल भूषण) सिडकुल मैन्यूफैक्सर्च एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के पद्वाधिकारियो का षपथ ग्रहण समारोह सीडकुल स्थित होटल में आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत कुम्भ मेला पुलिस आई जी संजय गुुज्याल ने संगठन के पद्वाधिकारियो को षपथ दिलायी शपथ लेने अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग जनरल सैकेट्ररी राज अरोडा सेकेट्ररी व वेयरमैन सी एस आर सुयष वालिया वालो में मुख्य संरक्षक मनमोहन जैन संरक्षक जगदीश लाल पाहवा रंजित जलान इंद्र मोहन अग्रवाल शlमिल थे जिन्हे मुख्य अतिथि ने शपथ दिलायी
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने नव पद्वाधिकारियो को शभकामनाए देते हुुए कहा की संगठन लगातार समाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिदारिता कर समाज को गति देने की दिषा में भी कार्य करता रहता है जिसके लिए संगठन के पद्वाधिकारी बधाई के पात्र है संगठन के अध्यक्ष व जनरल सैकेट्रेरी ने कहा की उनका प्रयास होगा की सीडकुल क्षेत्र की समस्याओ के लिए प्रदेष सरकार को अवगत कर क्षेत्र की समस्याओ का हल जल्द कराया जा सके जिससे आने वाली समस्याओ का निस्तारण होने से क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक ईकाइया सहजता से अपने काम को ओर अधिक तेज गति के साथ आगे बढाने की दिषा में अग्रसर हो
संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि संगठन लगातार जिला प्रशसन व प्रदेष सरकार के साथ मिलकर जनहीत के कार्यो में सहभागिदारिता कर अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाहा करता रहता है साथ ही समय समय पर विभिन्न सेमिनार व अन्य प्रकार के आयोजनों को आयोजित करा क्षेत्र की औद्योगिक ईकाईयो को देष व दुनिया की नई तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने की दिषा में कार्य करता है। इस प्रकार के आयोजन को ओर अधिक आयोजित करने की दिषा में कार्य किया जायेगा जिससे की देष दुनिया की नई तकनीकि ज्ञान का लाभ क्षेत्र को लोग भी अधिक से अधिक उठा सके
Recent Comments