Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowस्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मेलाधिकारी ने बैठक कर मांगे सुझाव

स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मेलाधिकारी ने बैठक कर मांगे सुझाव

हरिद्वार 7 जनवरी( कुल भूषण) मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन में स्वयं सेवी संस्थाओं की एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मेलाधिकारी ने बताया कि हमने कुम्भ मेले की दृष्टि से कई शौचालयों का निर्माण कराया है हमें ऐसे स्वयं सेवी संस्थाओं की भी आवश्यकता है जो लोगों को बतायं कि कहां कहां पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है ताकि अन्य जगहों पर गन्दगी न फैले जिन्हें मानिटर करने के लिये हम एप भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान निषेध धायल पशुओं की देखरेख आदि अनेक कार्यों के संचालन के लिये भी हमें स्वयंसेवियों की आवश्यकता है।

बैठक में रोटरी क्लब महामना सेवा संस्थान  फस्र्ट एड फैसेलिटी संस्था फिजिकल फाउण्डेशन तथा गंगा सेवा समिति धर्म सेवा संगठन स्वामी विवेकानन्द संस्थाए रंगमंच संस्था सेवाश्रम हरियाणा सामाजिक संगठन ब्राह्मण जागृति संस्था आकांक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुददो पर विस्तार से अपने सुझाव दिये इस मौके पर भारत स्काउट्स गाइड ने बताया कि हमारे पास लगभग एक हजार स्वयं सेवी हैंए जो साफ.सफाई अभियानए रेलवे तथा बस अड्डे पर यात्रियों को मार्गदर्शन देने आदि का कार्य करेंगे।

बीइंग भगीरथ के शिखर पालिवाल ने बताया कि हमारे स्वयं सेवी  गंगा  में  विसर्जित किये गये कपड़े व फूलों के निसतारण का कार्य कर रहे है  एन एस एस  के पदाधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार में हमारे 500 एनएसएस के सदस्य हैए जो यातायात नियंत्रण में मदद करेंग दीपक रावत ने बैठक में भाग लेने वाले सभी स्वयं सेवी संस्थाओं काए बहुमूल्य सुझाव व सहयोग प्रदान करने के लिए   धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र हरवीर सिंह एवं रामजी शरण उप मेला अधिकारी कृष्ण सिंह नेगी तथा दयानन्द सरस्वती सहित अन्य सम्बन्धित स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments