देहरादून, श्रृंखला सांस्कृतिक समिति महान बॉलीवुड गायक किशोर कुमार के 95वें जन्मदिवस एक महासंगीतमय कार्यक्रम रूप में आयोजन करने जा रहा है |
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों रूबरू होते हुये समिति के संस्थापक अध्यक्ष पीयूष निगम ने बताया कि सगीतमय कार्यक्रम का आयोजन रविवार आईआरडीटी ऑडिटोरियम में किया जायेगा, जिसमें बॉलीवुड के महान गीतकार समीर अनजान भी शिरकत करेंगे, निगम ने कहा कि समीर अनजान ने अबतक लगभग 5000 से ज्यादा गीत लिखे है जिसके कारण समीर जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजन तक अपने उत्कृष्ट गायन से बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का 95 वां जन्मदिन को मनाना है साथ ही भारतीय संस्कृति, साहित्य, गीत व संगीत के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार, भारतीय संस्कारों को आत्मसात कराना एवं समाज में समरसता बनाना है ताकि होनहार व प्रतिभावान बच्चों को बड़ा मंच प्रदान करना है। निगम ने कहा कि समाज में स्पेशल चिल्ड्रेन्स को भी मंच प्रदान कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व आत्मविश्वास को सुनिश्चित करना है। समिति प्रति वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही शख्सियतों को श्रृंखला श्री की उपाधि से सम्मानित भी करती है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक कलाकर किशोर कुमार के साथ समीर अनजान जी के गीतों की प्रस्तुति करेगें साथ बहुत से डांसर ग्रुप भी अपनी कला का प्रदर्शन करेगें।
प्रेस वार्ता में समिति के संस्थापक अध्यक्ष पीयूष निगम, उपाध्यक्ष राम सिंह असवाल, उपाध्यक्ष मनीषा आले, महासचिव संजीव वर्मा, सहसचिव अमित रावत, विगेडियर विपिन नौटियाल (सेनि०), हितेन्द्र सक्सेना संदीप अग्रवाल एवं सुनीता क्षेत्री आदि मौजूद रहे ।
Recent Comments