Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowजीआरडी वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बच्चों ने...

जीआरडी वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मोहा मन

देहरादून, पूरे देश मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है। बाजार भी सब भगवान श्री कृष्ण की व राधा की ड्रसो से सज गए है। वहीं जीआर डी वर्ल्ड स्कूल भाऊवाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमे में पी.जी कक्षा से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल अंतर्विधालयी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रमुख चार सदनों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमें सभी सदनों द्वारा कृष्ण के जीवन की अलग- अलग घटनाओं पर जीवंत प्रस्तुति दी गई | विद्यालय समिति प्रबन्धन समिति के प्रमुख अध्यक्ष नविन्दर सिंह आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जुझार सदन द्वारा कृष्ण जन्म की प्रस्तुति दी गयी तत्पश्चात् फतेह सदन द्वारा “कालिया नाग मर्दन एवं “कृष्ण सुदामा मित्रता” पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके बाद जोरावर सदन दवारा श्री कृष्ण की रासलीला का जीवंत नाटकीय मंचन किया गया।
तदुपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा मटकी-फोड़ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई , अभिभावकों के लिए विद्यालय द्वारा (रैम्प वॉक) कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों ने सुंदर परिधानों के साथ मनमोहक रैम्प वॉक किया, मुख्य अतिथि नविन्दर सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। अंतर्विधालयी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फतेह सदन द्वितीय स्थान – जोरावर सदन को तथा तृतीय स्थान जुझार सदन को प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सारस्वत जी तथा मुख्य अतिथि नविंदर सिंह वह स्कूल के प्रिंसिपल दीपक सारस्वत द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभागियों को विजेता ट्राफी दी गई। एवं छात्रों का पुरुस्कृत किया गया। जिसमे नविंदर सिंह निर्देशक,
दीपक सारस्वत प्राचार्य,
निशि शर्मा प्रधानाध्यापिका व स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका, कर्मचारीगण उपस्थित रहें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments