हरिद्वार, (कुलभूषण) श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि, बाजीराव पेशवा की जन्म जयंती, धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के जन्मोत्सव एवं उत्तराखंड के क्रांतिकारी वीर शहीद इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर अग्रसेन घाट पर गंगा पूजन व दीपदान किया गया। अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा देश के वीर शहीदों के जन्मोत्सव एवं पुण्य तिथि पर हमेशा गंगा पूजनएवं दीपदान के माध्यम से समाज को जागृत करने का प्रयास किया जाता है। समस्त हिंदुओं को अपने बच्चों को भी देश के वीर शहीदों के बारे में बताना चाहिए। तभी बच्चों के अंदर देश प्रेम जागृत होगा तथा बच्चे देश की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे और देश सुरक्षित रहेगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी है। राजा सगर के साठ हजार पुत्रों के उद्धार के लिए मां गंगा का आगमन धरती पर हुआ है। मां गंगा सभी के पितरों को मोक्ष देती है। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित विष्णु शास्त्री, पंडित गिरीश मिश्रा, यशपाल शर्मा, दीपक शर्मा, सोमपाल, हर्ष शर्मा, अर्णव शर्मा, निखिल कश्यप, अध्ययन शर्मा, तानिया भाटिया आदि मौजूद रहे।
Recent Comments