Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandश्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

डोईवाला- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश कार्यकारिणी को जिला कार्यकारिणी से जुड़े तमाम पदाधिकारीयों ने शिरकत की।
डोईवाला में पत्रकारों द्वारा प्रत्येक बार होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नेता बढ़ चढ़कर भाग लेते है।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला इकाई के अध्यक्ष जावेद हुसैन ने कहा कि होली पर्व एक भाईचारे का संदेश देता है और हम सबको मिलकर आज इस पर्व को मनाया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई।

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पत्रकारों द्वारा मनाए जाने वाला होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक केंद्र द्वारा तरह-तरह की प्रस्तुति लोगों के दिलों को छू जाती है। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोग फूलों की वर्षा कर डांस का भी मजा लेते हैं। कार्यक्रम का आनंद लेते हुए
वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौहान ने भी होली की बधाई देते हुए कहा इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और कहा कि होली रंगों का त्योहार है और पत्रकारों द्वारा किए गए होली मिलन समारोह की वजह से सभी को एक मंच साझा करने का भी मौका मिल जाता है। जो कि डोईवाला के पत्रकारों को सरहानीय पहल है।

कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता गौरव सिंह,मोहित उनियाल,यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, भाजपा नेता अरुण सूद ने भी होली की बधाई देते हुए होली पर्व को भाईचारे का त्योहार बताया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री,जिला महामंत्री दीपक जुयाल ने भी होली पर्व की बधाई देते हुए होली मिलन समारोह के लिए पत्रकारों का आभार जताया।
इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रणजीत सिंह,जसवंत सिंह मधु थापा, भारत भूषण,नरेंद्र सिंह,यूकेडी नेता सीमा,केंद्र पाल सिंह तोपवाल,एडवोकेट मनीष धीमान, करतार नेगी, सावन राठौर, संजय डोभाल,पत्रकार प्रीतम वर्मा, पत्रकार विजय शर्मा, संजय अग्रवाल,आशीष यादव, आशिफ हसन,रितिक अग्रवाल, ज्योति यादव, बॉबी शर्मा,नागेन्द्र नागी,एडवोकेट मनोहर सैनी,महेश लोधी,शाकिर हुसैन आदि तमाम पत्रकार सभी नेतागण लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments