Tuesday, February 25, 2025
HomeTrending Nowफास्ट फूड की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने और बेचने...

फास्ट फूड की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने और बेचने पर दुकानदार गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  फास्ट फूड की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने और बेचने पर दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनपद के एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को भतरौजखान पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बासोट बाजार, भतरौजखान में कुबेर सिंह को अपने फास्ट फूड की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया गया। दुकान से 02 बोतल,12 पव्वे देशी शराब व शराब पिलाने में प्रयुक्त गिलास और खाली अद्धे/पव्वे बरामद हुए। भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गंगा राम गोला प्रभारी चौकी भिकियासैंण, हैड कांस्टेबल महेन्द्र बिष्ट, हैड कांस्टेबल शादाब खान, कांस्टेबल सुरेश कोरंगा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments