Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकोविड के लंबे लाॅकडाउन के बाद पुनः गुलजार हुई शूटिंग रेेंज

कोविड के लंबे लाॅकडाउन के बाद पुनः गुलजार हुई शूटिंग रेेंज

देहरादून। कोविड के खौफ के बीच युवाआंे में इंनडोर गेमस का क्रेज बढ़ा है। इसी में एक अंतराष्ट्रीय खेल है शूटिंग, जिसमें इन दिनों युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। एक बार पुनः राजधानी की शूटिंग रेंजस प्रशिक्षणार्थियोें से गुलजार होने लगी है।

राजधानी डालनवाला स्थित दून इंस्टीट्यूट आॅफ शूटिंग एंड स्पोर्टस के कोच मयंक मारवाह ने कहा कि हमने कोविड को ध्यान में रखते हुए अपनी शूटिंग रेंज को लोगों की बहुत डिमांड के बाद पुनः आरम्भ कर दिया है। सतर्कता बरतते हुुए न सिर्फ छात्रों का रोज टेंपरेचर चेक किया जा रहा है बल्कि नियमित सैनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मयंक मारवाह न सिर्फ दून इंस्टीट्यूट आॅफ शूटिंग एंड स्पोर्टस में शूटिंग का प्रशिक्षण देते है बल्कि दून स्कूल, व्हैलम गर्लस, आर्यन स्कूल, डीपीएस आदि स्कूलों मंे भी प्रशिक्षण देते आ रहे है।

उन्होंने कहा कि कोविड और लाॅकडाउन में बच्चे फिजिकली और मेंटली बहुत अनफिट भी हुए जिसे देखते हुए सभी एजग्रुप के लिए दोनो पिस्टल और राइफल ट्रेनिंग में फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी रखे गए है जिन्हें छात्र बहुत सराह रहे है।

श्री मारवाह ने कहा कि शूटिंग न सिर्फ एक खेल है बल्कि इन दिनों स्ट्रेस बस्टर भी साबित हो रहा है। छात्र यहां न सिर्फ किसी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आ रहे है बल्कि शौकिया भी इस खेल को अपना रहे है।
श्री मारवाह ने बताया कि छात्रों की सुविधानुसार ही कोर्स और प्रोग्राम डिजाइन किए जाते है जिससे उन पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त मानसिक और शारीरिक प्रेशर न पड़े। उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी में 2021 की नेश्नल चैंपियनशिप की भी तैयारी आरम्भ कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments