देहरादून, उत्तराखंड में इन दिनों फिर से फिल्म की शूटिंग चल रही है, शूटिंग में फिल्म के सितारे हिमाचल पुलिस की ड्रेस पहने नजर आए। इससे आशंका जताई जा रही है कि फिल्म का स्लॉट हिमाचल बेस हो, लेकिन शूटिंग हिमाचल की ही भोगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड में की जा रही हो। साउथ की सफल फिल्मों में से एक रत्सासन के हिंदी रीमेक के लिए अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की ड्रेस में अभिनेत्री रकुल प्रीत और साथ में ब्लैक-ग्रे कलर की जैकेट पहने मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट से दोनों बातचीत करते हुए बाहर निकलते हैं और गाड़ी में बैठते हैं। गेट पर पुलिस की ड्रेस में कुछ और लोग भी घूमते नजर आते हैं। मसूरी में मंगलवार को निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग का।
दरअसल, फिल्म रामसेतु की शूटिंग पूरी कर मंगलवार को बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे थे। सीधे सेट पर पहुंचकर शूटिंग शुरू कर दी। रामसेतु की शूटिंग पूरी करने को लेकर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट भी डाली थी। मसूरी में मंगलवार को पहले शूटिंग बार्लोगंज स्थित ओकग्रोव स्कूल में हुई। फिर सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट पर फिल्म का एक दृश्य शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग और अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस और फिल्म यूनिट के लोगों ने लोगों को वहां से हटाया। अक्षय कुमार की एक प्रशंसक प्रीति ने बताया कि वह देहरादून से अक्षय कुमार को देखने पहुंचीं थीं, काफी देर रुकने के बाद भी वे उनसे नहीं मिल पाईं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। वह तब तक रोज यहां आएंगे, जब तक यहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही है।
फिल्म में स्थानीय कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं। अक्षय कुमार का पहले सोमवार को मसूरी आने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन किसी कारणवश एक दिन विलंब होने के बााद वे मंगलवार को मसूरी पहुंचे। वहीं शूटिंग के दौरान ज्यादा भीड़ न हो इसलिए आने वाले दिनों में शूटिंग होने वाले क्षेत्रों के नाम भी उजागर नहीं किए जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग 200 लोग की यूनिट मसूरी के कसमंडा पैलेस, जेपी रेजीडेंसी मनोर, जेडब्ल्यू मैरिएट और द सेवाय में रुकी हुई है। वही आने वाले दिनों में फिल्म की शूटिंग देहरादून और धनोल्टी के अलग अलग इलाकों में भी होगी।
Recent Comments