नई दिल्ली: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड पर बंद हुए. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. सेंसेक्स 223.88 अंक (0.48 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के अपने नए हाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 46,992.57 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ.
वहीं निफ्टी 58 अंक (0.42 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 13,740.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 13,773.25 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक 2.92 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर भी तेजी में रहे.
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,981.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में तेजी रही. वहीं सियोल में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे. वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं गुरुवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 73.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
Recent Comments