Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowस्पिक मैके की ओर से सात दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, युवाओं को शास्त्रीय...

स्पिक मैके की ओर से सात दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, युवाओं को शास्त्रीय संगीत नृत्य और लोक कला के बारे साझा किये अनुभव

देहरादून, स्पिक मैके की ओर से सात दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘अनुभव’ श्रृंखला का दूसरा ऑनलाइन संस्करण के अंतिम दिन नृत्य, संगीत के कार्यक्रम हुए। कला जगत के प्रख्यात कलाकारों ने युवाओं को शास्त्रीय संगीत, नृत्य और अन्य लोक-कला के बारे में जानकारी दी और सांस्कृतिक विरासत को लेकर अनुभव भी साझा किए।

सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में प्रख्यात पंडित वेंकटेश कुमार, पंडित साजन मिश्रा, मार्गी मधु, शाहिद परवेज खान और वसीफुद्दीन डागर की ओर से ऑनलाइन शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी और इसकी बारीकियां भी बताई। श्याम बेनेगल, शबाना आज़मी, जावेद अख्तर, उस्ताद अमजद अली खान, तीजन बाई, पंडित शिवकुमार शर्मा, डॉ. एन. राजम, पंडित साजन मिश्रा, उस्ताद शाहिद परवेज खान, अरुणा सायराम, पंडित उल्हास कशालकर, पंडित वेंकटेश कुमार, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, गीता चंद्रन और घनकांत बोरा आदि कलाकार इस ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल रहे।

स्पिक मैके उत्तराखंड की अध्यक्ष विद्या वासन ने कहा की स्पिक मैके की अनुभव श्रृंखला को दुनिया भर के छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इन सात दिनों में कला जगत के प्रख्यात कलाकारों ने कार्यशालाओं, बातचीत सत्रों और संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया। कई गुरुओं ने स्पिक मैके की अनुभव सीरीज़ के सभी सात दिनों की कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments