Thursday, September 19, 2024
HomeTrending Nowपर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2020 पर गोष्ठी का आयोजन

पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2020 पर गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार 16 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) राजीव गाधी पंचायत राज संगठन हरिद्वार द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2020विशय पर गोश्ठी का आयोजन किया गया। गोश्ठी में बोलते हुए प्रदेष संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेष में इस अधिसूचना का विरोध किया जायेगा।उन्होने कहा कि यह नई अधिसूचना में पर्यावरण विरोधी और देष को समय से पीछे ले जाने वाली है। संगठन के जिला संयोजक जगपाल ंिसह सैनी ने कहा िकइस अधिसूचना में सबसे चिन्ता जनक और पर्यावरण प्रावधान यह षामिल किया गया है कि अब उन कम्पनीयो या उद्योगो को भी क्लीयरेंस प्राऩ्प्त करने का मौका दिया जायेगा जो इससे पहले पर्यावरण नियमो का उल्घन्न करते आ रहे है।इससे सरकार की पर्यावरण विरोधी मानसिकता उजागर होती है। गोश्ठी में राहुल सैनी, राजेष सैनी , राजबीर सिंह,नूरअली,जसबीर ंिसह,तेलूराम,डा0 अयूब,मनोज कष्यप,रजनीष सैनी सहित विभिन्न लोगो ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments