Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowटीएचडीसी में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

टीएचडीसी में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऋषिकेश- स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर श्री डी. वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में राष्ट्र ध्वज फहराया साथ ही टीएचडीसी परिवार को संबोधित भी किया जिसका सीधा प्रसारण निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर किया गया। इस अवसर पर श्री विजय गोयल, निदेशक(कार्मिक), श्री जे. बेहेरा, निदेशक(वित्त), श्री आर. के. विशनोई, निदेशक(तकनीकी) एवं श्री बी. पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिहरी व कोटेश्‍वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश धुक्वा लघु जल विद्युत परियोजना की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्‍थापित क्षमता 1537 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्‍पादक संस्‍थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्‍न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्‍त संस्‍थान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments