Saturday, November 30, 2024
HomeStatesUttarakhandफुलेत में हुये वाहन हादसे के घायलों देखने दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे...

फुलेत में हुये वाहन हादसे के घायलों देखने दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, मालदेवता से लगभग 13-14 किमी की दूरी पर फुलेत के पास अभी अभी हुई वाहन दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तक़रीबन 10 बजे राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस दौरान डॉ एन एस खत्री तथा डॉ. के सी पंत उपस्थित रहे |

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि घायलों क़ो उचित ईलाज दिया जाय तथा गंभीर मरीजों क़ो यथाआवश्यकता हायर सेंटर भेजा जाय. इस पर चिकित्सकों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि महादेव भट्ट जिनके सिर में गंभीर चोट आई है उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया गया है।

घायलों में कीड़ी देवी तथा केशव क्यारा से तथा प्रियांशी पुत्री राजेन्द्र, कविता देवी पत्नी दिनेश, मंजू पत्नी राजेन्द्र भट्ट, महादेव पुत्र खिलानन्द, प्रियांशु पुत्र दिनेश भट्ट, राजेन्द्र खिलानंद, सहदेव पुत्र खिलानंद, आनंदी पत्नी खिलानन्द एवं रजनी पत्नी सुरेन्द्र भट्ट सिमियारी के रहने वाले ग्रामीण हैं।

यइस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनुज कौशल, सिमियारी के प्रधान दीपक भट्ट भी उपस्थित रहे।

 

पेट्रोल पंपों पर लगे तेल नहीं के बोर्ड, एचपी के पेट्रोल पंपों की सप्लाई लड़खड़ाई, अफवाह से पंपों पर लगी भीड़

 

देहरादून, दून के पेट्रोल पंप में सोमवार को डीजल और पेट्रोल की किल्लत की अफवाह बीते रोज तक जनपद हरिद्वार और देहरादून तक ही सीमित थी। सोमवार को भी एचपी के कई पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं के बोर्ड लगे रहे। पंपों पर तेल नहीं मिलने के कारण लोगों को भटकना पड़ा। पता चला कि डिपो से सप्लाई में दिक्कत आने के कारण पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत हो रही है।

एचपी के अलावा एसार और रिलायंस के पंपों पर भी तेल की किल्लत हो रही है। पंपों को डिमांड के अनुरूप तेल नहीं मिल पा रहा है। दून में एक पंप पर औसतन छह से आठ हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की डिमांड है, जबकि इन दिनों कुछ कंपनियों के पंपों को खपत से आधा तेल ही मिल पा रहा है। पर्यटक सीजन में डिमांड बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई डिमांड के अनुरूप नहीं हो पा रही है। देहरादून के अलावा रुड़की और हरिद्वार में दिक्कत आ रही है।

 

स्थान- हरिद्वार बाईपास, सुबह- 10:00 बजे, एचपी के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी बैठे हुए थे। पेट्रोल-डीजल लेने आ रहे लोगों को लौटाया जा रहा था। मशीनों पर डिपो से तेल नहीं आने की जानकारी लिखे पोस्टर चस्पा थे। कर्मचारियों ने बताया कि डिपो से तेल नहीं मिल पा रहा है। कई दिनों से डिमांड दी गई थी, लेकिन पूरी नहीं हुई।

 

डीजल-पेट्रोल नहीं मिलने से लौटे लोग
स्थान- गांधी रोड, समय- सुबह 11:00 बजे, गांधी रोड स्थित एचपी के पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह केवल प्रीमियम क्वालिटी वाला पावर पेट्रोल बेचा जा रहा था। यहां डीजल और सामान्य पेट्रोल भराने पहुंचे कई लोग वापस लौटे। सेल्समैन ने बताया कि पंप पर तेल नहीं है। आगे से सप्लाई नहीं आ रही है। पावर पेट्रोल है वही दिया जा रहा है।

स्थान- रेसकोर्स, समय- सुबह 11:30 बजे, रेसकोर्स चौक में बन्नू स्कूल चौक के पास स्थित एचपी का पेट्रोल पंप बंद था। पंप पर दो कर्मचारी बैठे थे। उन्होंने बताया कि डिपो में स्टॉक नहीं है। इस कारण पंप में तेल नहीं पहुंच पाया। ऐसे में तेल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। पंप पर आ रहे वाहन चालकों को लौटाया जा रहा था।

घंटाघर के पास पेट्रोल पंप पर फिलहाल दिक्कत नहीं
स्थान- राजपुर रोड, समय- दोपहर 12:15 बजे, घंटाघर के पास बीपी के पंप पर तेल मिल रहा था। कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल दिक्कत नहीं है। कांग्रेस भवन से पहले एचपी के पेट्रोल पंप पर भी तेल मिल रहा था। हालांकि, पूछने पर एक कर्मचारी ने बताया कि डिपो से सप्लाई नहीं मिल पा रही है। यही स्थिति रही तो संकट हो सकता है।

 

स्थान- रायपुर रोड, समय- दोपर 12:10 बजे, रायपुर रोड पर चूना भट्टा स्थित एसार के पेट्रोप पंप पर वैसे तो तेल मिल रहा था, लेकिन सप्लाई में कमी की बात कर्मचारियों ने बताई। पूछने पर एक सेल्समैन ने बताया कि पंप पर तेल की आपूर्ति आधी रह गई है। डिपो से पेट्रोल और डीजल पूरा नहीं मिल रहा है। वहीं, लाडपुर में बीपी के पंप पर काम सुचारू था |
रुड़की के रिलायंस डीलर रतन अग्रवाल ने बताया कि सप्लाई की कमी के कारण एक से दो घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद करना पड़ रहा है। भारत पेट्रोलियम के डीलर राकेश अग्रवाल का कहना है कि डीजल-पेट्रोल की किल्लत चल रही है। गाड़ियों की एडवांस बुकिंग करनी पड़ रही है। कई बार ऐसा हो चुका है कि स्टॉक खत्म होने के कारण मशीन बंद करनी पड़ी। इंडियन ऑयल के डीलर नितिन गोयल ने बताया कि अभी तेल की सप्लाई मिल जा रही है। कुछ कंपनियों में किल्लत है, जिन्हें पर्याप्त तेल नहीं मिल रहा है। एचपीएल और बीपीएल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल की कमी हो गई है। हरिद्वार में बीपीएल के पंपों पर तेल की आपूर्ति नजीबाबाद से की जाती है। शनिवार को डिपो में तेल की किल्लत रही। टैंकर पर्याप्त नहीं मिल रहे हैं। लंढौरा स्थित एचपीएल के डिपो में किल्लत से पेट्रोल पंप स्वामियों को पर्याप्त टैंकर नहीं मिल पाए। जिन पेट्रोल पंप स्वामियों को प्रतिदिन दो टैंकर तेल की जरूरत थी, उन्हें एक ही टैंकर तेल मिल पाया। रविवार को छुट्टी होने से सोमवार तक हरिद्वार में एचपीएल कई पेट्रोल पंप ड्राई होने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं मंगलवार की सुबह ऋषिकेश के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के पंपों पर अचानक भीड़ जुट गई। भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पावर आयल की बिक्री हो रही थी। सामान्य आयल उपलब्ध ना होने का कोई बोर्ड नजर नहीं आया। इंडियन आयल के पंपों पर आपूर्ति की स्थिति सामान्य रही। उप जिलाधिकारी ने तेल कंपनी के प्रबंधन को इस संबंध में पत्र लिखा है।

ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर सोमवार रात पेट्रोल- डीजल की मांग को लेकर स्थिति सामान्य थी। यात्रा मार्ग पर 24 घंटा खुलने वाले पंपों पर सामान्य रूप से वाहन तेल भरा रहे थे। मध्यरात्रि के बाद इन पेट्रोल पंपों पर वाहनों का लोड बढ़ गया। विशेष रुप से भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर सामान्य आयल नहीं दिया जा रहा था। यहां पावर आयल उपलब्ध था। कुछ पेट्रोल पंप संचालकों से बात की गई तो उनका कहना था कि हिदुस्तान पेट्रोलियम मार्केटिग डिपार्टमेंट की ओर से पावर आयल अधिक बेचने और इसका ज्यादा से ज्यादा इंडेंट भरने का संदेश मिला है। पेट्रोल पंप संचालकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि चार धाम मार्ग पर होने के बावजूद विशेष रूप से भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर अतिरिक्त कोटा नहीं बढ़ाया गया है। इन दो कंपनियों के पंपों पर सामान्य तेल उपलब्ध ना होने की बात कही जा रही है। जिस कारण इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है।

ग्रामीण क्षेत्र में भी पंपों पर रही भीड़

रायवाला : हरिद्वार व देहरादून जनपद में पेट्रोल- डीजल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद इसका असर ग्रामीण क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। रात तक तो स्थिति सामान्य थी लेकिन सोमवार सुबह जब लोग रायवाला में हरिद्वार रोड स्थित हिदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पंपों पर वाहनों के फ्यूल भराने पहुंचे तो वहां नो फ्यूल का बोर्ड टंगा मिला। यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पीछे से ही सप्लाई नहीं आ रही है। संभवत दोपहर तक तेल के टैंकर पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद लोग फ्यूल भराने के लिए अन्य पेट्रोल पंप का रुख करने लगे। उधर देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला स्थित इंडेन कंपनी के दोनों पेट्रोल पंपों पर फ्यूल मिल रहा है, जिसके बाद इन पंपों पर भीड़ उमड़ पड़ी।

 

 

एचपीसीएल के महाप्रबंधक को एसडीएम ने भेजा पत्र

हिदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पंपों में तेल की किल्लत को लेकर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने उप महाप्रबंधक एचपीसीएल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि कंपनी के पंपों पर तेल उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई पंप संचालकों ने अग्रिम राशि जमा कराई है, लेकिन आपूर्ति नहीं की गई है। उप जिलाधिकारी ने उपप्रबंधक से पूछा है कि सात जून से जमा इंडेंट पर कितनी सप्लाई की गई। अगर नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments